पर्दे पर फिर सुपरहीरो की भूमिका में दिखेंगे ऋतिक रोशन, जानिए कब शुरू करेंगे 'कृष 4' की शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4 ' को पिछले तीन पार्ट्स की तरह उनके पिता राकेश रोशन निर्देशित नहीं करेंगे, बल्कि इस यह जिम्मेदारी 'अग्निपथ' फेम डायरेक्टर करण मल्होत्रा को सौंपी गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी 'कृष'(Krish) का चौथा पार्ट आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक को सुपरहीरो कृष के रूप में देखने का फैन्स का इंतजार जल्दी ही ख़त्म हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए वे एक बार फिर डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) के साथ काम करेंगे, जो इससे पहले उन्हें फिल्म 'अग्निपथ' में निर्देशित कर चुके हैं।

‘वॉर 2’ की शूटिंग के बाद शुरू करेंगे ‘कृष 4’

Latest Videos

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऋतिक रोशन फिलहाल सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही एक्शन ड्रामा 'फाइटर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण उनके अपोजिट नजर आएंगी। इसके बाद वे अगली एक्शन ड्रामा 'वॉर 2' की शूटिंग करेंगे, जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित करने वाले हैं। 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी होने के बाद ऋतिक 'कृष 4' पर जुटेंगे और एक बार फिर दर्शकों के सामने सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगे।

ऐसा रहा ‘कृष’ फ्रेंचाइजी की पिछले तीन फिल्मों का हाल

बात 'कृष 4' की करें तो अब तक इस फ्रेंचाइजी की तीन फ़िल्में आ चुकी हैं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। इस फेंचाइजी की शुरुआत 2003 में 'कोई मिल गया' के साथ हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने लगभग 47.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट 'कृष' और 'कृष 3' क्रमशः 2006 और 2013 में पर्दे पर आए थे। दोनों पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे थे और दोनों ने क्रमशः 72.16 करोड़ और 244.92 करोड़ रुपए कमाए थे। शुरुआती तीनों पार्ट्स को राकेश रोशन ने निर्देशित किया था।

ऋतिक रोशन की अन्य आने वाली फ़िल्में

ऋतिक रोशन के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'फाइटर' 2024 में रिलीज होगी और उसके बाद 'वॉर 2' आएगी। 'फाइटर' का निर्माण जहां वायाकॉम 18 के बैनर तले हुआ है तो वहीं 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है।

और पढ़ें…

कंगना रनोट ने किया सेम सेक्स मैरिज का सपोर्ट, बोलीं- जब लोगों के दिल मिल गए तो...

क्या शर्लिन चोपड़ा ने कराई होंठों की सर्जरी? VIRAL VIDEO देख लोग बोले- भालू की तरह हो गए हैं लिप

फिल्मों के फ्लॉप होने से घबराए सलमान खान, अब नई मूवी नहीं कर रहे साइन

KKBKKJ Vs PS 2: 3 दिन में ही ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान खान की मूवी के अब तक के कलेक्शन को पछाड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts