अपूर्व असरानी ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'सिमरन' की कहानी लिखी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब जबकि कंगना ने सेम सेक्स मैरिज का समर्थन किया है तो अपूर्व असरानी ने उनका शुक्रिया अदा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सेम सेक्स मैरिज को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने इसका सपोर्ट किया है। उनके इस सपोर्ट के लिए फिल्म राइटर अपूर्व असरानी ने उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कंगना के बयान को कोट ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह ऐसा मामला है, जिसके बारे में बात करने से ज्यादातर मूवी स्टार्स शर्माते हैं।
क्या कहा कंगना रनौत ने?
कंगना रनौत ने एक हालिया बातचीत के दौरान सेम सेक्स मैरिज को लेकर कहा था, "जो शादी होती है, वो दिल के रिश्ते होते हैं, ये सब जानते हैं। जब लोगों के दिल मिल गए हैं, बाक़ी कुछ लोगों की प्रीफ्रेंस है, उसमें हम क्या बोल सकते हैं।" कंगना रनौत ने यह बयान रविवार को उस वक्त दिया था, जब वे हरिद्वार में थीं।
अपूर्व असरानी ने लिखा- शुक्रिया
अपूर्व असरानी ने कंगना के बयान को कोट ट्वीट करते हुए लिखा है, "लिबरल मीडिया द्वारा ठुकराए गए इंसान को राय देने का अधिकार नहीं है। भले ही उसका बयान मानवीय, बहादुर और सामयिक हो। कंगना रनौत ने शादी की समानता पर बात की है। कुछ ऐसा, जिसके बारे में ज्यादातर मूवी स्टार बात करने से कतराते हैं। एक क्वीन से दूसरी क्वीन तक। शुक्रिया।"
पहले भी सेम सेक्स पर बोल चुकीं कंगना
सेम सेक्स मैरिज के वैलिडेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कंगना रनौत पहले भी इस मामले में अपनी बात रख चुकी हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने एक ट्वीट में लिखा था, "आप महिला हों या पुरुष या कोई और आपके जेंडर का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है। प्लीज समझें। मॉडर्न वर्ल्ड में हम एक्ट्रेसेस या महिला डायरेक्टर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं, हम उन्हें एक्टर्स या डायरेक्टर्स बुलाते हैं। आप जो दुनिया में करते हैं , उससे आपकी पहचान होती है। इससे नहीं कि आप बिस्तर में क्या करते हैं।"
अपने जेंडर को अपनी पहचान मत बनाइए: कंगना
कंगना ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा था, "आपके सेक्सुअल प्रीफ्रेंसेज जो भी हों, उन्हें बिस्तर तक सीमित रहना चाहिए। उन्हें अपना पहचान पत्र या मेडल्स मत बनाइए और हर जगह फ्लॉन्ट मत करिए। सबसे जरूरी, जो आपके जेंडर से सहमत नहीं हैं, उनका गला काटने के लिए हर जगह चाकू लेकर मत फिरिए। मैं फिर कह रही हूं कि आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं है। इसे उस तरह इस्तेमाल मत करिए। मैं एक महिला हूं और ग्रामीण जीवन ने मुझे कोई रियायत नहीं दी है। एक्टर्स, फिल्ममेकर्स, प्रोड्यूसर्स और राइटर्स की दुनिया में मुझे अपनी पहचान खुद बनानी थी।"
और पढ़ें…
क्या शर्लिन चोपड़ा ने कराई होंठों की सर्जरी? VIRAL VIDEO देख लोग बोले- भालू की तरह हो गए हैं लिप
फिल्मों के फ्लॉप होने से घबराए सलमान खान, अब नई मूवी नहीं कर रहे साइन
KKBKKJ Vs PS 2: 3 दिन में ही ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान खान की मूवी के अब तक के कलेक्शन को पछाड़ा
खुद से 14 साल बड़े इस सुपरस्टार से शादी करना चाहती हैं अमीषा पटेल!