डिनो मोरिया रियल लाइफ में जीना चाहते हैं ये कैरेक्टर, कहा- अच्छाई को कमज़ोरी समझती है दुनिया

डिनो ने खुलासा किया कि वह रियल लाइफ में एक दिन के लिए शायबानी खान बनना चाहेंगे । उन्होंने इसकी वजह भी बताई, डिनो के मुताबिक ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को डिनो को दूसरा पहलू भी देखना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क : डिनो मोरिया ने 1999 में प्यार में कभी कभी ( Pyaar Mein Kabhi Kabhi ) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी । एक्टर ने बाद में कई हिंदी फिल्मों में काम किया और राज जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। डिनो को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 2 दशक से ज्यादा हो गए हैं । एक्टर ओटीटी में भी अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने द एम्पायर में यादगार किरदार शायबानी खान (Shaybani Khan ) की भूमिका निभाई थी।

डिनो मारिया एक दिन लिए बनना चाहते हैं ये कैरेक्टर 

Latest Videos

हाल ही में इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए डिनो ने खुलासा किया कि वह रियल लाइफ में एक दिन के लिए शायबानी खान बनना चाहेंगे । उन्होंने इसकी वजह भी बताई, एक्टर के मुताबिक ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को उनका दूसरा पहलू भी देखना चाहिए।  उन्होंने ये भी कहा कि लोग उनकी अच्छाई को कमज़ोरी समझ लेते हैं। इस वजह से उन्हें टफ साइड भी देखना चाहिए ।

डिनो से पूछा सवाल 

दरअसल, डिनो मोरिया से पूछा गया था, "आप एक दिन के लिए किस फिल्म का कैरेक्टर  रियल लाइफ में बनना चाहेंगे, वे किसे चुनेंगे और क्यों?"

डिनो ने खुलकर रखी अपनी राय

इस सवाल पर बॉलीवुड एक्टर ने कहा, "द एम्पायर के शायबानी खान को रियल लाइफ में भी जीना चाहेंगे, दरअसल वे बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं, लेकिन मैं एक दिन के लिए वह शख्स बनना चाहूंगा ताकि लोग मेरे उस टफ साइड को देख सकें। इसके साथ ही डिनो ने कहा कि मैं सिंपली प्यारा, स्वीट और अच्छा लड़का हूं। लेकिन लोगों को ये भी जानना चाहिए वे  किसी भी शख्स का एक दूसरा साइड हो सकता है, जहां वो आपकी हलक से जीभ निकाल सकता है,  किसी की  गर्दन मरोड़ सकता है।  उन्होंने आगे कहा, मैं एक अच्छा, मीठा लड़का हूं, लेकिन कभी-कभी लोग अच्छाई को कमज़ोरी समझ लेते हैं ।

डिनो मोरिया का वर्क फ्रंट

इस बीच, काम के मोर्चे पर, डिनो मोरिया को हाल ही में अखिल अक्किनेनी की एजेंट में देखा गया था। यह 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

ये भी पढ़ें - 

कंगना रनोट ने किया सेम सेक्स मैरिज का सपोर्ट, बोलीं- जब लोगों के दिल मिल गए तो...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा