Viral Video : विराट कोहली मार रहे थे चौके-छक्के, Anushka Sharma भर रहीं थी खर्राटे

सार

विराट कोहली के मैच के दौरान अनुष्का शर्मा स्टेडियम में झपकी लेती नज़र आईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें आराम करते देखा जा सकता है। नेटीज़न्स ने इसे भारतीय माँओं की थकान से जोड़ा।

anushka sharma viral video : मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। वे एक बार फिर अपने पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं। उन्हें वीआईपी स्टैंड में विराट के शॉट पर उछलते कूदते भी देखा गया। हालांकि, मैच के दौरान जब विराट धीमी बैटिंग करके एक-एक, दो-दो रन बटोर रहे थे तो उनकी पत्नी भी शायद बोर हो गईं थी। इस दौरान वे गहरी झपकी लेते हुए दिखाई दीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनुष्का शर्मा का वीडियो
ट्विटर पर शेयर की गई एक क्लिप में अनुष्का शर्मा झपकी लेते दिख रही हैं। वहीं क्रीज पर विराट कोहली मौजूद है । एक्स पर शेयर की गई इस क्लिप में एक्ट्रेस गहरी नींद में नजर आ रही हैं । इसमें उनकी खूबसूरती साफ देखी जा सकती है। व्हाइट टी-शिफ्ट पहने अनुष्का को आँखें बंद किए, ठोड़ी पर हाथ रखे, आराम करते हुए दिखाई दे रही हैं।
 

 

 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। एक नेटीजन्स ने लिखा, "माँ पर ऐसे ही सोती हैं। आम तौर पर भारतीय माँ की तरह, बच्चों को संभालने की वजह से वह थक गई होगी। छोटे बच्चों को पालना आसान काम नहीं है।" एक दूसरे शख्स ने कॉमेन्ट किया... "एकदम भारतीय मां..। वहीं कुछ लोगों ने पूछा -  बच्चों को किसके पास़ छोड़ आई आइडल मम्मा…। 

फैंस ने किया अनुष्का शर्मा का बचाव 
कुछ लोगों ने विराट की पत्नी का फेवर लेते हुए कहा कि शायद अनुष्का प्रेयर कर रही थीं। एक ने लिखा, "वह प्रार्थना कर रही थीं।" दूसरे ने पूछा, "वे सो नहीं रहीं थी, बल्कि विराट के लिए प्रार्थना कर रही थीं।" इस पोस्ट पर फैंस ने विराट कोहली की मैच जिताऊ पारी के लिए इस कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ता, बाथरूम, क्रॉक्रोच और... ' Bilawal Bhutto Zardari के बयान पर Tabrez Rana ने लगाई लताड़
Pahalgam Attack: 'कलावा काट दिया, और सिंदूर...', पति-पत्नी की डरावनी आपबीती