April Fool Day: अक्षय कुमार ने सेट पर किया ऐसा प्रैंक कि लोगों की नहीं रुक रही हंसी, देखें VIRAL VIDEO

Published : Apr 01, 2023, 05:40 PM IST
Akshay Kumar Fools Day

सार

अक्षय कुमार का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है। वे अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स के जरिए दे रहे हैं। वहीं, जिसके साथ अक्षय ने प्रैंक किया, वह उनकी कारस्तानी समझ ही नहीं पा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूरी दुनिया में अप्रैल फूल डे (April Fool's Day)  मनाया जा रहा है। यह दिन लोग दूसरों के साथ मजाक करके सेलिब्रेट करते हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रैंकस्टर्स में शामिल अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उनका यह मजेदार वीडियो लोगों को पसंद भी खूब आ रहा है। इंटरनेट यूजर्स, खासकर अक्षय कुमार के फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अक्षय ने दिया प्रैंक का आइडिया

अक्षय की मानें तो उन्होंने यह वीडियो अपने फैन्स को फूल डे पर प्रैंक का आइडिया देने के लिए बनाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "यहां आप सभी के लिए कुछ प्रैंक की इंस्पिरेशन है, जिसे आप आज ट्राय कर सकते हैं। मुझे बताना, यह कैसा रहा? अप्रैल फूल डे।"

‘भागमभाग’ की मीम भी साझा की

वीडियो में अक्षय कुमार क्लॉदिंग लाइन FORCE IX के को-फाउंडर मनीष मंधाना के साथ प्रैंक करते नजर आ रहे हैं। अक्षय यहां मनीष को अपने हाथों पर लिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस दौरान ट्विस्ट यह है कि मनीष के पीछे खड़ा एक अन्य शख्स अक्षय की मदद कर रहा है। लेकिन खुद मनीष इस बात से अनजान हैं। बाद में अक्षय मनीष को उन्हें इसी तरह उठाने के लिए कहते हैं। लेकिन वे नहीं कर पाते हैं। मनीष इस दौरान अक्षय की ताकत की तारीफ़ भी करते हैं। वहीं, सेट पर मौजूद लोग अक्षय के प्रैंक को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो के अंत में अक्षय ने फिल्म 'भागमभाग' से अपनी वह क्लिप भी जोड़ी है, जिसमें वे शरारती मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं।

 

 

इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि अक्षय पाजी ने खुद अपनी मीम शेयर की है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भागमभाग मीम अनएक्सपेक्टेड थी।" एक यूजर ने लिखा है, "राजू भैया मस्ती नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "अरे वाह अक्षय सर। क्या प्रैंक किया। सही में अप्रैल फूल बना दिया।"

अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'सेल्फी' में नजर आए थे। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में 'OMG 2', 'सूरारई पोत्तरू' की हिंदी रीमेक, 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' और 'बड़े मियां छोटे मियां' शामिल हैं।

और पढ़ें…

7 PHOTOS: 'ग़दर 2' की सकीना ने बिकिनी में दिखाए क्लीवेज, देखते ही लोग करने लगे ऐसे कमेंट

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की Love Story, 6 महीने से जारी है रिश्ता

MasterChef India Season 7: असम के नवज्योति सैकिया ने जीता शो, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने लाख रुपए

NMACC के लॉन्च में नए लुक में नजर आए रजनीकांत, सुपरस्टार की सादगी देख लोग बोले-ये हुई ना बात

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी