अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा ने Dior Mumbai show में दिखाया जलवा, एक्टर की गर्लफ्रेंड का ऐसा था रिएक्शन

अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा ने Dior Mumbai show में पार्टीसिपेट किया । एक्टर  ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मायरा की एक तस्वीर पोस्ट की जब वह रनवे पर चल रही थीं ।  फैशन शो के लिए मायरा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था ।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्टर अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal ) और उनकी एक्स वाइफ और सुपरमॉडल मेहर जेसिया ( Mehr Jesia) की बेटी मायरा रामपाल ( Myra Rampal ) मॉडलिंग में करियर बना रही हैं । मायरा ने मुंबई में डायर के 2023 प्री-फॉल फैशन शो में रनवे की शुरुआत की है ।

अर्जुन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मायरा की एक तस्वीर पोस्ट की जब वह रनवे पर चल रही थीं । अर्जुन ने बेटी की जमकर तारीफ की है । फैशन शो के लिए मायरा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था ।

Latest Videos

अर्जुन रामपाल ने शेयर की तस्वीर

तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज मेरी गॉर्जियस प्रिंसेस ने अपने पहले शो में वॉक की, वह क्रिश्चियन डायर के लिए वॉक कर रही थीं। इसमें सबसे बेहतर बात ये थी कि उसने यह सब अपनी मेरिट के बेस पर किया। मायरा ने ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक, सभी टफ कॉम्पीटिशन को चुना । उसने हम सभी को बहुत प्राउड फील कराया है। हम सभी उसकी सक्सेस की कामना करते हैं।

 

 

 

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, "वाह ! बधाई हो मायरा रामपाल, तुम इतनी जल्दी बड़ी हो गई हो और इतनी खूबसूरत हो। God bless." अभिषेक कपूर ने कमेंट किया, "शानदार...शाबाश @myra_rampal, राहुल देव ने कहा, "वेलडन !!"

अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मायरा की एक और तस्वीर शेयर की है, उन्होंन लिखा, "ईथरल।" उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इवेंट से मायरा की एक तस्वीर शेयर की है। उसने लिखा, "@myra_rampal बेशक आपका रनवे डेब्यू @dior होगा।" 

21 साल पुराना रिश्ता टूटा

अर्जुन ने मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी । साल 2019 में दोनों ने 21 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया । दोनों की दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। इस समय अर्जुन फिलहाल गैब्रिएला को डेट कर रहे हैं, उनके साथ उनका बेटा एरिक है।

अर्जुन रामपाल का वर्क फ्रंट

अर्जुन को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक एक्शन फिल्म धाकड़ में देखा गया था। वह बॉबी देओल के साथ अब्बास मस्तान की अपकमिंग फिल्म पेंटहाउस में भी नजर आएंगे। इसके अलावा अर्जुन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक में भी दिखाई देंगे, ये भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। इसमें विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। फिल्म की शूटिंग पोलैंड में शुरू हो चुकी है और 2023 में रिलीज के लिए तैयार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts