अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा ने Dior Mumbai show में दिखाया जलवा, एक्टर की गर्लफ्रेंड का ऐसा था रिएक्शन

अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा ने Dior Mumbai show में पार्टीसिपेट किया । एक्टर  ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मायरा की एक तस्वीर पोस्ट की जब वह रनवे पर चल रही थीं ।  फैशन शो के लिए मायरा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था ।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 31, 2023 7:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्टर अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal ) और उनकी एक्स वाइफ और सुपरमॉडल मेहर जेसिया ( Mehr Jesia) की बेटी मायरा रामपाल ( Myra Rampal ) मॉडलिंग में करियर बना रही हैं । मायरा ने मुंबई में डायर के 2023 प्री-फॉल फैशन शो में रनवे की शुरुआत की है ।

अर्जुन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मायरा की एक तस्वीर पोस्ट की जब वह रनवे पर चल रही थीं । अर्जुन ने बेटी की जमकर तारीफ की है । फैशन शो के लिए मायरा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था ।

अर्जुन रामपाल ने शेयर की तस्वीर

तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज मेरी गॉर्जियस प्रिंसेस ने अपने पहले शो में वॉक की, वह क्रिश्चियन डायर के लिए वॉक कर रही थीं। इसमें सबसे बेहतर बात ये थी कि उसने यह सब अपनी मेरिट के बेस पर किया। मायरा ने ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक, सभी टफ कॉम्पीटिशन को चुना । उसने हम सभी को बहुत प्राउड फील कराया है। हम सभी उसकी सक्सेस की कामना करते हैं।

 

 

 

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, "वाह ! बधाई हो मायरा रामपाल, तुम इतनी जल्दी बड़ी हो गई हो और इतनी खूबसूरत हो। God bless." अभिषेक कपूर ने कमेंट किया, "शानदार...शाबाश @myra_rampal, राहुल देव ने कहा, "वेलडन !!"

अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मायरा की एक और तस्वीर शेयर की है, उन्होंन लिखा, "ईथरल।" उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इवेंट से मायरा की एक तस्वीर शेयर की है। उसने लिखा, "@myra_rampal बेशक आपका रनवे डेब्यू @dior होगा।" 

21 साल पुराना रिश्ता टूटा

अर्जुन ने मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी । साल 2019 में दोनों ने 21 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया । दोनों की दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। इस समय अर्जुन फिलहाल गैब्रिएला को डेट कर रहे हैं, उनके साथ उनका बेटा एरिक है।

अर्जुन रामपाल का वर्क फ्रंट

अर्जुन को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ एक एक्शन फिल्म धाकड़ में देखा गया था। वह बॉबी देओल के साथ अब्बास मस्तान की अपकमिंग फिल्म पेंटहाउस में भी नजर आएंगे। इसके अलावा अर्जुन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म क्रैक में भी दिखाई देंगे, ये भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। इसमें विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। फिल्म की शूटिंग पोलैंड में शुरू हो चुकी है और 2023 में रिलीज के लिए तैयार है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance