Chatrapathi Teaser : एक पंच में उड़ा डाली 10-10 गाड़ियां, देखने लायक साउथ स्टार का एक्शन-थ्रिलर

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा की फिल्म छत्रपति का टीजर रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि यह फिल्म 2005 में आई एसएस राजाौली की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से बेलमकोंडा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 31, 2023 3:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। बता दें कि वह फिल्म छत्रपति (Chatrapathi) ने हिंदी फिल्मों में कदम रख रहे है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। सामने आए फिल्म के टीजर ने फैन्स को क्रेजी कर दिया है। फैन्स का कहना है कि टीजर धमाकेदार और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म एसएस राजामौली की फिल्म तेलुगु में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। राजामौली की फिल्म 2005 में आई थी, जिसमें प्रभास ने लीड रोल प्ले किया था। श्रीनिवास बेलमकोंडा की हिंदी फिल्म को वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है। श्रीनिवास बेलमकोंडा की फिल्म का सामने आया टीजर एक्शन से भरपूर है। इसमें थ्रिलर, सस्पेंस और इमोशन देखने को मिल रहे हैं। टीजर में श्रीनिवास बेलमकोंडा एक ही पंच में 10-10 गाड़ियां उड़ाते और धमाकेदार सीक्वेंस करते नजर आ रहे है।

 

 

छत्रपति के टीजर ने जीत लिया फैन्स का दिल

आपको बता दें कि साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा की फिल्म छत्रपति का टीजर रिलीज के साथ छा गया। फिल्म के टीजर ने फैन्स का दिल जीत लिया है। टीजर में एक तरफ जहां साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा शानदार एक्शन करते नजर आ रहे है वहीं दूसरी तरफ वह अपीन सॉलिड बॉडी भी दिखा रहे है। टीजर देखने के बाद एक ने लिखा- ये होती असली फिल्म। एक अन्य ने लिखा- एक पंच में उड़ा 10 गाड़ियां वाह। एक बोला- मूवी हर हाल में ब्लॉकबस्टर साबित होगी। वहीं, सोशल मीडिया पर प्रभास और साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा के फैन्स के बीच भी जंग छिड़ी हुई है। कोई कह रहा है कि प्रभास की फिल्म का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। वहीं, कुछ का कहना है कि बेलमकोंडा की फिल्म हिट साबित होगी।

कुछ ऐसी थी प्रभास की फिल्म छत्रपति की कहानी

आपको बता दें कि राजामौली ने 2005 में प्रभास के साथ फिल्म छत्रपति बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। यह फिल्म दो सौतेले भाईयों के बीच की नफरत और टकरार पर बनी थी। फिल्म में प्रभास के किरदार को खूब पसंद किया गया था। बता दें कि साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा की फिल्म को राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा और भाग्यश्री लीड रोल में है। इस पैन इंडिया, जयंतीलाल गाड़ा स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।

 

ये भी पढ़ें...

SRK-RK की फिल्म को पहले दिन की कमाई के मामले में मात नहीं दे पाई Bholaa, साउथ की दसरा भी पड़ी भारी

अजय देवगन के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, प्राइवेट जेट और लग्जरी कारें

50 Cr की भोला के लिए अजय देवगन ने ली इतनी FEES, जाने बाकियों की रकम

भोला से पहले 8 फिल्मों में दिखी अजय देवगन-तब्बू की जोड़ी, इतनी रही HIT

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत