Dasara Review : साउथ सुपरस्टार नानी की 'दशहरा' ने फैंस को किया क्रेज़ी, दमदार कहानी ने जुटाई बॉक्स ऑफिस पर भीड़

हिंदी भाषी दर्शकों में नानी की पहचान एसएस राजामौली की फिल्म ‘मक्खी’ से हुई थी। वहीं साउथ सुपरस्टार नानी अपनी ताजा रिलीज़ दशहरा के जरिए एक बार फिर दर्शकों से रुबरू हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dasara Review । साउथ सुपरस्टार नानी की एवेटिड फिल्म दशहरा हिंदी बेल्ट में रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म अजय देवगन स्टारर भोला से दो- दो हाथ कर रही है। हिंदी भाषी दर्शकों में नानी की पहचान एसएस राजामौली की फिल्म ‘मक्खी’ से हुई थी। वहीं साउथ सुपरस्टार नानी अपनी ताजा रिलीज़ दशहरा के जरिए एक बार फिर दर्शकों से रुबरू हो रहे हैं। येमूवी रामनवमी के मौके पर पूरे देश में एक साथ रिलीज़ की गई है।

दशहरा की स्टोरी

Latest Videos

फिल्म ‘दशहरा’ की स्टोरी की बात करें तो इसमें गोधवारीखानी के वीरलापल्ली गांव की कहानी दर्शाई गई है। जहां ज्यादातर लोग पिएक्कड़ हैं। ये लोग कोल माइंस काम करते हैं। सभी को लगता है कि मेहनती काम के बाद शराब पीना जरूरी है। इसी गांव में धरनी, सूरी और वेनेला भी रहते हैं । इसमें धरनी और सूरी दोनों अपनी फीमेल फ्रेंड वेनेला से मन ही मन प्यार करते हैं। इस बीच धरनी को ये जानकारी हो जाती है कि सूरी भी वेनेला से बेइंतहा मोहब्बत करता है, वहीं धरनी वेनेला को भूलने की कोशिश में जुट जाता है।

लव ट्राएंगल ने फिल्म को बनाया दिलचस्प

इस बीच गांव में अन्य वजह से दो गुट आमने- सामने आ जाते हैं । तार उलझते - उलझते तीनों की मोहब्बत में भी पेंच फंसते चले जाते हैं। तीनों की लाइफ में क्या बदलाव आते है, वेनेला आखिर किसे अपना चुनती है। इसे देखने के लिए आपको थिहटर का रुख करना होगा ।

रुरल कल्चर पर बेस्ड है नानी

फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की 'दशहरा' महत्वाकांक्षी फिल्म है। इसमें शराब व्यापार, विलेज पॉलिटिक्स, जात-पात की लड़ाई दिखाई गई है। नानी को हिंदी में बेल्ट में बंपर सफलता के लिए और इंतज़ार करना होगा। 'दशहरा' के म्यूजिक लांचिंग नानी ने कहा था कि फिल्म पर रुरल कल्चर पर बेस्ड है। वहीं तेलगु फिल्म को हिंदी भाषा में डब करने के लिए  डबिंग आर्टिस्ट  शरद केलकर की हेल्प ली गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts