इशिता दत्ता के यहां आने वाला है नन्हा मेहमान, बेबी बंप पर किस करते दिखे वत्सल सेठ

Published : Mar 31, 2023, 03:34 PM IST
Ishita Dutta,Vatsal Seth

सार

इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने मम्मी पापा बनने का ऑफीशियल ऐलान कर दिया है। वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल शेठ जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया था । इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा था । इशिता और वत्सल शेठ ने अपने पहले बच्चे की उम्मीद के बारे में बात की है । हर कोई इस कपल के लिए खुशखबरी के ऐलान का इंतजार कर रहा है।

इशिता दत्ता और वत्सल शेठ कर रहे पहले बच्चे की उम्मीद

इशिता दत्ता और वत्सल सघे ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वे जल्द ही मम्मी पाप बनने वाले हैं। कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक कॉमन पोस्ट किया। उन्हें मैचिंग आउटफिट में समंदर किनारे खड़े देखा जा सकता है। सिल्हूट तस्वीर में वत्सल अपने घुटनों पर बैठे हुए हैं, वे बेबी बंप को किस कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन दया, "बेबी ऑन बोर्ड।

 

 

 

जब इशिता दत्ता ने दिखाया बेबी बंप

इशिता को बीते दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था । इशिता की चेहरे की चमक बता रही थी, कि वे अपनी प्रेगनेंसी से बेहद खुश हैं। इस दौरान जब पैप्स ने उन्हें कैप्चर करना शुरु किया तो उन्होंने स्माइल के साथ पोज़ दिए थे । इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने साल 2017 में शादी की थी । इस कपल ने टीवी शो रिश्तों का सौदागर - बाजीगर में साथ काम किया है।

सिंपल तरीके से कियाा था वत्सल ने प्रपोज़  

इसस पहले इशिता ने एक इंटरव्यू में अपनी और वत्सल की लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया था । इशिता ने बताया कि कैसे वत्सल ने उन्हें प्रपोज किया था । ईटाइम्स के साथ एख इंटरव्यु में इशिता ने कहा कि “हम सिर्फ एक कैजुअल डिनर कर रहे थे । रात के खाने के बाद हम बस गपशप कर रहे थे। अचानक वत्सल ने बेहद सहज होकर सवाल किया । उस सवाल ने उस नॉर्मल डिनर डेट को खास बना दिया था । उस दिन के बाद सब कुछ बदल गया।”

इशिता दत्ता ने दृश्यम में एक्टिंग के जरिए एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। 2015 के बाद उन्होंने दृश्यम 2 में अपनी भूमिका दोहराई है । एक्ट्रेस ने एक घर बनाउंगा, बेपनाह प्यार और थोड़ा सा दल थोड़ा सा पानी जैसे कई टीवी शो में काम किया है। 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी