इशिता दत्ता के यहां आने वाला है नन्हा मेहमान, बेबी बंप पर किस करते दिखे वत्सल सेठ

इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने मम्मी पापा बनने का ऑफीशियल ऐलान कर दिया है। वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था ।

Rupesh Sahu | Published : Mar 31, 2023 10:04 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल शेठ जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया था । इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नज़र आ रहा था । इशिता और वत्सल शेठ ने अपने पहले बच्चे की उम्मीद के बारे में बात की है । हर कोई इस कपल के लिए खुशखबरी के ऐलान का इंतजार कर रहा है।

इशिता दत्ता और वत्सल शेठ कर रहे पहले बच्चे की उम्मीद

इशिता दत्ता और वत्सल सघे ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वे जल्द ही मम्मी पाप बनने वाले हैं। कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक कॉमन पोस्ट किया। उन्हें मैचिंग आउटफिट में समंदर किनारे खड़े देखा जा सकता है। सिल्हूट तस्वीर में वत्सल अपने घुटनों पर बैठे हुए हैं, वे बेबी बंप को किस कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन दया, "बेबी ऑन बोर्ड।

 

 

 

जब इशिता दत्ता ने दिखाया बेबी बंप

इशिता को बीते दिनों एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था । इशिता की चेहरे की चमक बता रही थी, कि वे अपनी प्रेगनेंसी से बेहद खुश हैं। इस दौरान जब पैप्स ने उन्हें कैप्चर करना शुरु किया तो उन्होंने स्माइल के साथ पोज़ दिए थे । इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने साल 2017 में शादी की थी । इस कपल ने टीवी शो रिश्तों का सौदागर - बाजीगर में साथ काम किया है।

सिंपल तरीके से कियाा था वत्सल ने प्रपोज़  

इसस पहले इशिता ने एक इंटरव्यू में अपनी और वत्सल की लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया था । इशिता ने बताया कि कैसे वत्सल ने उन्हें प्रपोज किया था । ईटाइम्स के साथ एख इंटरव्यु में इशिता ने कहा कि “हम सिर्फ एक कैजुअल डिनर कर रहे थे । रात के खाने के बाद हम बस गपशप कर रहे थे। अचानक वत्सल ने बेहद सहज होकर सवाल किया । उस सवाल ने उस नॉर्मल डिनर डेट को खास बना दिया था । उस दिन के बाद सब कुछ बदल गया।”

इशिता दत्ता ने दृश्यम में एक्टिंग के जरिए एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। 2015 के बाद उन्होंने दृश्यम 2 में अपनी भूमिका दोहराई है । एक्ट्रेस ने एक घर बनाउंगा, बेपनाह प्यार और थोड़ा सा दल थोड़ा सा पानी जैसे कई टीवी शो में काम किया है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal