इसी ज्योतिषी ने मुझे अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम, दो नाम सजेस्ट किए थे। हालांकि उस समय यह अनुमान लगाना मुश्किल था कि उनमें से कौन सा नाम ज़्यादा ठीक था। हालांकि, "मुझे रहमान नाम तत्काल पसंद आ गया।
एक हिंदू ज्योतिषी ने ही मुझे मेरा मुस्लिम नाम दिया था। फिर मेरी मां को यह अहसास हुआ कि मुझे अपने नाम में अल्लाहरक्खा जोड़ना चाहिए, और इस तरह मैं अल्लाहरक्खा रहमान बन गया।"