A.R. Rahman के पास च्वाइस के लिए थे ये दो नाम, हिंदू ज्योतिषी ने बनाया मुस्लिम?

Published : Oct 17, 2025, 05:13 PM IST

AR Rahman Muslim Conversion:  ए.आर. रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था। पिता की मौत व आर्थिक तंगी के बाद इस्लाम कबूल कर नाम बदल लिया। एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें नाम सुझाया, जिसे मां की सलाह पर 'अल्लाहरक्खा' जोड़ वे ए.आर. रहमान बन गए।

PREV
17

ए.आर. रहमान के धर्म और नाम बदलने का कहानी भी एकदम फिल्मी है। हाल ही में उन्होंने दिलीप कुमार से रहमान बनने की कहानी बयां की है। डॉन के साथ एक इंटरव्यू में म्यूजिक डायरेक्टर ने बताया कि कैसे वह हमेशा से 'एआर रहमान' नहीं थे।

27

रहमान ने बताया कि असल में उनका जन्म दिलीप कुमार के रूप में हुआ था। पिता की मौत और भारी आर्थिक तंगी के बाद उन्होंने अपना हिंदू धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया था।

ये भी पढ़ें-
Kantara Chapter 1 ने 'बाहुबली' को छोड़ा पीछे, 15 दिन में वर्ल्डवाइड कर डाली इतनी कमाई

37

रहमान ने बताया, "सच तो यह है कि मुझे अपना नाम कभी पसंद नहीं आया। ये ग्रेट एक्टर दिलीप कुमार का कोई अपमान नहीं! दरअसल, किसी तरह मेरा नाम मेरी अपनी इमेज से मेल नहीं खाता था।"

ये भी पढ़ें-
क्या Diwali पार्टी के साथ नए 'जन्नत' में एंट्री करेंगे SRK, क्या कहा पूजा ददलानी ने

47

रहमान ने आगे कहा, "सूफीवाद के रास्ते पर अपनी यात्रा शुरू करने से कुछ समय पहले, हम अपनी छोटी बहन की कुंडली दिखाने एक ज्योतिषी के पास गए क्योंकि मेरी मां उसकी शादी करना चाहती थीं। यह लगभग वही समय था जब मैं अपना नाम बदलने के लिए एक्साइटेड था। ज्योतिषी ने मेरी तरफ देखा और कहा, 'यह लड़का बहुत खास है।'"

57

इसी ज्योतिषी ने मुझे अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम, दो नाम सजेस्ट किए थे। हालांकि उस समय यह अनुमान लगाना मुश्किल था कि उनमें से कौन सा नाम ज़्यादा ठीक था। हालांकि, "मुझे रहमान नाम तत्काल पसंद आ गया। 

एक हिंदू ज्योतिषी ने ही मुझे मेरा मुस्लिम नाम दिया था। फिर मेरी मां को यह अहसास हुआ कि मुझे अपने नाम में अल्लाहरक्खा जोड़ना चाहिए, और इस तरह मैं अल्लाहरक्खा रहमान बन गया।"

67

इससे पहले एआर रहमान ने एनडीटीवी गुड टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय हिंदी पर उनकी कमज़ोर पकड़ की वजह से उन्हें "अपमानित" महसूस होता था, खासकर जब वे अपने तमिल सॉन्ग के घटिया अनुवाद पढ़ते थे। यही बात उन्हें इस भाषा में महारत हासिल करने के लिए इंस्पायर करती है।

77

एआर रहमान को डैनी बॉयल की स्लमडॉग मिलियनेयर (2008) फिल्म के म्यूजिक खासकर जय हो गाने ने ग्लोबल मंच पर स्थापित कर दिया। इसके बाद उन्हें दुनियाभर के प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories