वो हीरोइन, जो कभी महाराजा तो कभी रही नवाब की गर्लफ्रेंड, 46 साल से जी रही सिंगल लाइफ

Published : Oct 17, 2025, 10:03 AM IST

बॉलीवुड में द लेडी इन व्हाइट के नाम से मशहूर सिमी ग्रेवाल फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा रही हैं। 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में पैदा हुईं सिमी बीते 46 साल से अकेली जीवन बिता रही हैं। पढ़िए उनकी लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी के बारे में.…

PREV
15
9 साल में टूट गई थी सिमी ग्रेवाल की शादी

सबसे पहले बात करते हैं सिमी ग्रेवाल की शादी की। उनकी शादी रवि मोहन से हुई थी, जो दिल्ली के रहने वाले थे। 1970 में हुई इस शादी से पहले कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था। हालांकि, 1979 में उनका तलाक हो गया। अपने तलाक को लेकर एक बातचीत में सिमी ग्रेवाल ने कहा था, "मैंने अपने एक्स-हसबैंड को जानने के तीन महीने बाद ही लॉन्ग डिस्टेंस शादी कर ली। मुझे उस वक्त ही पता चल गया था कि यह रिश्ता नहीं चलेगा। हम दोनों अलग लोग थे। और शादी के बाद महिलाओं का घर और काम छोड़कर चला जाना वाकई गलत है।" अब जानिए सिमी ग्रेवाल के बारे में.…

25
17 की उम्र में सिमी ग्रेवाल का पहला अफेयर हुआ

सिमी ग्रेवाल उस वक्त 17 साल की थीं, जब वे जामनगर के महाराजा को दिल दे बैठी थीं। वे इंग्लैंड में उनके पड़ोसी हुआ करते थे। हालांकि, पजेसिवनेस के चलते उनके रिश्ते में दरार आ गई। सिमी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "17 की उम्र में मुझे अपने पड़ोसी और जामनगर के महाराजा से प्यार हो गया था। यह उथल-पुथल भरा भावुक रिश्ता था, जो तीन साल तक चलाउन पलों को याद करते हुए मुस्कराती हूं। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि पजेसिवनेस रिश्ते को किस कदर प्रभावित कर सकती है।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra-Hema Malini ने शादी के लिए मुस्लिम बन बदला था नाम? कांग्रेस ने क्यों मचाया था बवाल

35
रतन टाटा के साथ रहा सिमी ग्रेवाल का रिश्ता

सिमी ग्रेवाल उद्योगपति रतन टाटा संग भी रिश्ते में रही हैं। उन्होंने खुद इस रिश्ते के बारे में एक बातचीत के दौरान खुलकर बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें (रतन टाटा) पैसों से इतना लगाव नहीं था। सिमी ने यह भी कहा था कि टाटा को भारत से ज्यादा विदेशों में आराम मिलता था। 2024 में जब रतन टाटा का निधन हुआ तो सिमी ने उनके लिए इमोशनल नोट लिखा था। सिमी ने लिखा था, "वे कहते हैं कि आप चले गए…आपके नुकसान को सहना मुश्किल है…बहुत मुश्किल…अलविदा मेरे दोस्त रतन टाटा।"

45
मंसूर अली खान पटौदी को किया सिमी ग्रेवाल ने डेट

सिमी ग्रेवाल ने दिग्गज क्रिकेटर दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी को भी डेट किया था। बताया जाता है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे पटौदी सिमी के प्यार में पागल थे। सिमी अक्सर उनके मैच देखने जाया करती थीं और वे उनकी फिल्मों के सेट पर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज कर देते थे। लेकिन इस बीच मंसूर की जिंदगी में शर्मिला टैगोर आ गईं और उनका सिमी से रिश्ता टूट गया। एक दिन मंसूर ने सिमी से कहा, "माफ़ कीजिए। मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारे बीच सबकुछ ख़त्म हो गया है। अब मैं किसी और के साथ हूं।"

55
एक पाकिस्तानी से भी सिमी ग्रेवाल का अफेयर रहा?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सिमी ग्रेवाल का अफेयर पाकिस्तानी पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन सलमान तासीर के साथ भी रहा है। दुबई में दोनों की पहली मुलाक़ात हुई थी और एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था।

Read more Photos on

Recommended Stories