
Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) काफी समय से लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक बार फिर वे सुर्खियों में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि काफी से उनकी पर्सनल लाइफ में खलबली मची हुई है। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वे उनके साथ नहीं रहती हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जूम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता अलग हो रहे है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है। अफवाहे हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की वजह एक मराठी एक्ट्रेस है। हालांकि, गोविंदा या सुनीता दोनों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में कुछ इंटरव्यूज में बताया था कि वे पति के साथ एक घर में नहीं रहती हैं। उन्होंने बताया था कि कई सालों से दोनों के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ावा और तनाव चल रहा है। सुनीता ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ में कई मुश्किल दौर देखें और कई बातों को झेला। ये बात जग जाहिर है कि गोविंदा एक्ट्रेस नीलम से प्यार करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन अपनी मां के दबाव में आकर उन्होंने सुनीता से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद भी गोविंदा का नीलम के साथ अफेयर काफी समय तक चला।
ये भी पढ़ें… इन 4 फिल्मों में नजर आएंगे Shahid Kapoor, 2025 में नहीं होगी कोई रिलीज
1990 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक बार सुनीता से अलग होने का फैसला भी कर लिया था, क्योंकि वो नीलम से शादी करना चाहते थे। उन्होंने कहा था- मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे। मैंने उसके साथ अपनी सगाई तक तोड़ दी है। अगर सुनीता ने फोन करके मुझे फिर से सगाई के लिए राजी नहीं किया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता।" बता दें कि गोविंदा-सुनीता मार्च 1987 में शादी की थी। गोविंदा ने लंबे समय तक अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी। कपल के 2 बच्चे है बेटी टीना और बेटा यशवर्धन अहूजा।
ये भी पढ़ें…
Prajakta Koli Wedding: हल्दी में दूल्हे की गोद में बैठ की मस्ती, मेहंदी लगा खूब नाची, PHOTOS
Divya Bharti की वो 9 अधूरी फिल्में, जिसे दूसरी हीरोइनों ने किया पूरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।