- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Prajakta Koli Wedding: हल्दी में दूल्हे की गोद में बैठ की मस्ती, मेहंदी लगा खूब नाची, PHOTOS
Prajakta Koli Wedding: हल्दी में दूल्हे की गोद में बैठ की मस्ती, मेहंदी लगा खूब नाची, PHOTOS
यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। हल्दी-मेहंदी की रस्में पूरी हो चुकी हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

वेब सीरीज द मिसमैच्ड 3 में नजर आ चुकी प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वे लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ आज यानी 25 फरवरी को 7 फेरे देंगी। वेडिंग सेरेमनी और अन्य रस्मों का आयोजन कजरात में किया जाएगा। शादी के बाद ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होगा। कपल की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं।
बीती शाम प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की हल्दी सेरेमनी हुई। हल्दी सेरेमनी में होने वाले दूल्हा की गोद में बैठकर प्राजक्ता ने जमकर मस्ती की।
हल्दी सेरेमनी की फोटोज प्राजक्ता कोली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन दोनों में दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं।
हल्दी लगने से पहले प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की मेहंदी सेरेमनी हुई। सेरेमनी में प्राजक्ता मेहंदी कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिखीं।
बता दें कि प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से 2023 में सगाई की थी। अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की पहली मुलाकात एक कॉमर फ्रेंड के घर गणेश उत्सव के दौरान हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया।
प्राजक्ता कोली फिल्मों के साथ वेब सीरीज में काम कर चुकी है। उन्होंने जुगजुग जियो, ये शादी नहीं हो सकती, नियत जैसी फिल्में की है।
ये भी पढ़ें…
Divya Bharti की वो 9 अधूरी फिल्में, जिसे दूसरी हीरोइनों ने किया पूरा
2 अफेयर-1 शादी-तलाक, शराब ने किया बर्बाद, अब अकेली 53 साल की हसीना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।