अरिजित सिंह ने पोस्टपोन किया UK टूर, जानिए कौन सी बीमारी बनी वजह

अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी तबीयत खराब है और इस वजह से उन्होंने अपना हालिया कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया। ऐसे में उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का लाइव कॉन्सर्ट 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले था, लेकिन उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है। अरजीत ने बताया कि हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाना पड़ा। ऐसे में उनके फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी चिंतित हैं और उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

अरजीत सिंह ने फैंस से मारी माफी

Latest Videos

अरजीत सिंह ने जो नोट शेयर किया है, उसमें लिखा, 'डियर फैंस, मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है, जिसकी वजह से मुझे मजबूरन में अगस्त के कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना पड़ा। मैं जानता हूं कि आप बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे और मैं इसे पोस्टपोन करने के लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा। आइए इस विराम को और भी जादुई री-यूनियन के वादे में बदल दें। इस कॉन्सर्ट की नई डेट 15 सितंबर को (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर) है। अभी खरीदे गए टिकट तब वैलिड रहेंगे।' इसके साथ ही अरजीत सिंह ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा।

 

अरजीत सिंह को ऐसे मिली थी पॉपुलैरिटी

अरजीत सिंह को 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' के सॉन्ग 'तुम ही हो..' से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड...' (फिल्म 'ये जवानी है दीवानी', 2013), 'मैं रंग शरबतों का तू...' (फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 2013), 'कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी..'. (फिल्म 'चेन्नाई एक्सप्रेस', 2013), 'रातभर हां रातभर...' (फिल्म 'हीरोपंती', 2014), 'सूरज डूबा है यारो...' (फिल्म 'रॉय', 2015), जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग्स गाए हैं।

और पढ़ें..

प्रियंका चोपड़ा की 2 साल की बेटी मालती की इस हरकत से फैंस हुए शॉक

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!