
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का लाइव कॉन्सर्ट 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले था, लेकिन उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है। अरजीत ने बताया कि हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाना पड़ा। ऐसे में उनके फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी चिंतित हैं और उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
अरजीत सिंह ने फैंस से मारी माफी
अरजीत सिंह ने जो नोट शेयर किया है, उसमें लिखा, 'डियर फैंस, मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है, जिसकी वजह से मुझे मजबूरन में अगस्त के कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना पड़ा। मैं जानता हूं कि आप बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे और मैं इसे पोस्टपोन करने के लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा। आइए इस विराम को और भी जादुई री-यूनियन के वादे में बदल दें। इस कॉन्सर्ट की नई डेट 15 सितंबर को (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर) है। अभी खरीदे गए टिकट तब वैलिड रहेंगे।' इसके साथ ही अरजीत सिंह ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा।
अरजीत सिंह को ऐसे मिली थी पॉपुलैरिटी
अरजीत सिंह को 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' के सॉन्ग 'तुम ही हो..' से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड...' (फिल्म 'ये जवानी है दीवानी', 2013), 'मैं रंग शरबतों का तू...' (फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 2013), 'कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी..'. (फिल्म 'चेन्नाई एक्सप्रेस', 2013), 'रातभर हां रातभर...' (फिल्म 'हीरोपंती', 2014), 'सूरज डूबा है यारो...' (फिल्म 'रॉय', 2015), जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग्स गाए हैं।
और पढ़ें..
प्रियंका चोपड़ा की 2 साल की बेटी मालती की इस हरकत से फैंस हुए शॉक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।