अरिजित सिंह ने पोस्टपोन किया UK टूर, जानिए कौन सी बीमारी बनी वजह

Published : Aug 02, 2024, 01:17 PM IST
Arijit Singh postpones uk tour

सार

अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी तबीयत खराब है और इस वजह से उन्होंने अपना हालिया कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया। ऐसे में उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का लाइव कॉन्सर्ट 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले था, लेकिन उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है। अरजीत ने बताया कि हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाना पड़ा। ऐसे में उनके फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी चिंतित हैं और उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

अरजीत सिंह ने फैंस से मारी माफी

अरजीत सिंह ने जो नोट शेयर किया है, उसमें लिखा, 'डियर फैंस, मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है, जिसकी वजह से मुझे मजबूरन में अगस्त के कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना पड़ा। मैं जानता हूं कि आप बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे और मैं इसे पोस्टपोन करने के लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा। आइए इस विराम को और भी जादुई री-यूनियन के वादे में बदल दें। इस कॉन्सर्ट की नई डेट 15 सितंबर को (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर) है। अभी खरीदे गए टिकट तब वैलिड रहेंगे।' इसके साथ ही अरजीत सिंह ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा।

 

अरजीत सिंह को ऐसे मिली थी पॉपुलैरिटी

अरजीत सिंह को 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' के सॉन्ग 'तुम ही हो..' से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड...' (फिल्म 'ये जवानी है दीवानी', 2013), 'मैं रंग शरबतों का तू...' (फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 2013), 'कश्मीर मैं तू कन्याकुमारी..'. (फिल्म 'चेन्नाई एक्सप्रेस', 2013), 'रातभर हां रातभर...' (फिल्म 'हीरोपंती', 2014), 'सूरज डूबा है यारो...' (फिल्म 'रॉय', 2015), जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग्स गाए हैं।

और पढ़ें..

प्रियंका चोपड़ा की 2 साल की बेटी मालती की इस हरकत से फैंस हुए शॉक

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी