Arjun Kapoor का Malaika Arora से ब्रेकअप पर पहला रिएक्शन, Cryptic Post ने बढ़ाई टेंशन

Arjun Kapoor opens up on breakup with Malaika Arora मलायका अरोड़ा  और अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) ने 2018 में अपनी रिलेशनशिप को ऑफीशियल किया था। अब दोनों के ब्रेकअप के चर्चें हैं। वायरल खबरों के बाद अर्जुन कपूर की एक पोस् लोगों को कनफ्यूज कर रही है 

Rupesh Sahu | Published : Jun 1, 2024 10:14 AM IST / Updated: Jun 01 2024, 04:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Arjun Kapoor opens up on breakup with Malaika Arora । अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) ने मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप पर रिएक्ट किया है। बोनी कपूर के बेटे ने अफवाहों के बीच एक cryptic post शेयर किया है। अब इस मैसेज के जरिए वे रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं, या  उन्होंने भी  ब्रेकअप पर मुहर लगा दी है। इसे डिकोड किया जाना बाकी है। 

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अर्जुन ने शेयर किया नोट

अर्जुन कपूर ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "लाइफ में हमारे पास दो ऑप्शन हैं। हम अपने अतीत के कैदी या भविष्य की संभावनाओं के खोजकर्ता ( We can be prisoners of our past or explorers of future possibilities) हो सकते हैं।"  

 

अर्जुन कपूर के मैसेज ने बढ़ाया कनफ्यूजन

अर्जुन कपूर के मैसेज को मुताबिक तो उन्होंने लंबे समय से गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी जज, मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी रिलेशनशिप खत्म कर ली है ।  क्रिप्टेड  पोस्ट तब सामने आई है, जब एक दिन पहले ही इंडिया टुडे से बात करते हुए मलाइका अरोड़ा के मैनेजर ने उनके ब्रेकअप की खबरों को अफवाह बताया था।

मलाइका के मैनेजर ने किया अफवाहों का खंडन

हाल ही मलाइका के मैनेजर से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस का अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया है। इस पर उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, "नहीं, नहीं, ये सब अफवाहें हैं।"  वहीं अब अर्जुन कपूर की ये पोस्ट  अतीत का कैदी होने के बजाए आगे बढ़ने के लिए कह रही है। ऐसे में फैंस तो अर्जुन कपूर  की शादी और फैमिली आगे बढ़ाने के बारे में ही सोचेंगे, जो कम से कम मलाइका अरोड़ा के साथ तो संभव नहीं ।  

रिपोर्ट में अर्जुन- मलाइका के सेप्रेट होने का दावा

इससे पहले एक सूत्र ने पिंकविला को बताया था, ''मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बहुत खास है और दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे। हालांकि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है, इस मामले में दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट चुप्पी बनाए रखेंगे।' दोनों ने डिसाइड किया है कि वे अपनी रिलेशनशिप को खराब करन इसमें गंदगी फैलाने की किसी को इजाज़त नहीं देंगे ।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया, “उनके बीच एक बेहद क्लोज़ और प्यार भरा रिश्ता था जो दुर्भाग्य से अब खत्म हो गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बीच कोई मनमुटाव है। वे एक-दूसरे की बेहद रिस्पेक्ट करते हैं और एक-दूसरे के लिए मजबूती से साथ खड़े रहे हैं। इन सालों में उन्होंने अपने रिश्ते को पूरी रिस्पेक्ट दी है। भले ही वे अब सेप्रेट हो रहे हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को वही सम्मान देना जारी रखेंगे। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे के लिए कोई बैर भाव नहीं रखेंगे ।

अरबाज खान को छोड़ा, अर्जुन कपूर का पकड़ा हाथ

मलायका और अर्जुन ने 2018 में पूर्व के 45 वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते को ऑफीशियल किया था । बता दें कि मलाइका की पहली शादी अरबाज खान से हुई थी। दोनों का अरहान नाम का एक बेटा है जो मां के साथ रहता है ।

ये भी पढ़ें - 

Lok Sabha election 2024 का बड़े पर्दे पर देखें रिज़ल्ट, MovieMax ने की बड़ी तैयारी, ऑनलाइन बुक करें टिकट

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ