हिमाचल प्रदेश में मोदी लहर, भाजपा चारों सीटें जीतेगी, कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद किया दावा

37 साल की कंगना रनौत ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में अपना वोट डाला और दावा किया कि पूरे राज्य में पीएम मोदी की लहर है। कंगना ने ना केवल यह कहा कि वे चुनाव जीतेंगी, बल्कि सभी 4 सीटें भाजपा के जीतने की उम्मीद जताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के तहत 57 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें भी शामिल हैं। एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला और मतदाताओं से अपना वोट डालकर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने की अपील की। कंगना रनौत ने इस दौरान एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में दावा किया कि उनके बारे में झूठ फैलाया जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे मंडी की जनता के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। जबकि उनका कहना है कि ना सिर्फ वे बल्कि उनकी पूरी टीम जनता की सेवा में लगी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर चल रही : कंगना रनौत

Latest Videos

37 साल की कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, "मैंने वोट डाल दिया है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है । मुझे उम्मीद है कि मंडी की जनता मुझे आशीर्वाद देगी और हम राज्य की सभी 4 सीटें जीतेंगे। हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें 400 पार के मिशन में योगदान देंगी।"

कंगना रनौत का दाव- जनता को गुमराह किया जा रहा

कंगना रनौत ने अपने बयान में आगे कह, "लोगों को जिस तरह से गुमराह किया जा रहा है, वह यह है कि मैं यहां मौजूद नहीं रहूंगी। मैं कहना चाहती हूं कि मेरी पूरी टीम यहां होगी। वो दिन गए, जब लोग अपने परिवार के नाम पर जीत जाते थे। देशवासी जागरूक हैं और सक्षम लोगों को चाहते हैं।"

मंडी सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला किससे?

मंडी सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है, जो रामपुर के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखते हैं और 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे के टक्कर देखने को मिल रही है। देखना यह है कि बाजी कौन मार पाता है।

...तो कंगना रनौत फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी

कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि अगर वे मंडी से लोकसभा चुनाव जीत जाती हैं तो फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वे अपने पुराने कमिटमेंट्स को जरूर पूरा करेंगी।

और पढ़ें…

SHOCKING: सलमान खान को मारने पाकिस्तान से बुलाए थे हथियार, लॉरेंस बिश्नोई की नई साजिश का खुलासा

जानिए अर्जुन कपूर के ब्रेकअप का सच? मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM