केआरके ने मनोज बाजपेयी को कहा था 'चरसी गंजेड़ी', अब सिर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Published : Mar 18, 2023, 12:47 PM IST
KRK Arrest Warrant

सार

मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ इंदौर के एक कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। केआरके इसे रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट जा चुके हैं, जहां से उन्हें निराशा हाथ लगी। फिर उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) द्वारा फाइल किए गए मानहानि केस में कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ़ केआरके की मुसीबतें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। केआरके के खिलाफ यह वारंट इंदौर के एक कोर्ट ने जारी किया है। दरअसल, एक्टर, प्रोड्यूसर और खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके मामले की सुनवाई पर मौजूद नहीं रहे थे, जिसके चलते कोर्ट को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना पड़ा।

मनोज बाजपेयी को कहा था चरसी-गंजेड़ी

दरअसल, 2021 में कमाल आर खान ने कुछ ट्वीट्स किए थे, जिनमें कथिततौर पर उन्होंने मनोज बाजपेयी को चरसी गंजेड़ी कहा था। मनोज बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने अपने एक बयान में कहा कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने गुरुवार को केआरकके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 मई तक के लिए टाल दी गई है।

पहले जमानती वारंट हो चुका जारी

इससे पहले अदालत ने केआरके के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वे कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए थे। जोशी ने बताया कि मनोज बाजपेयी ने एक एप्लीकेशन में कहा कि केआरके अपने खिलाफ केस के बारे में जानते थे, लेकिन वे जानबूझकर इस मामले में पेश नहीं हो रहे हैं। ताकि केस लंबा खिंच जाए।

केआरके के वकील ने दीं ये दलीलें

दूसरी ओर केआरके के वकील ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। इसलिए इस केस में उनके खिलाफ कार्रवाई रुकनी चाहिए थी। गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2022 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने केआरके की उस याचिका को खारिज कर कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मानहानि केस को रद्द करने की मांग की थी। केआरके के वकील ने हाईकोर्ट में दलील दी थी कि जिस केआरके बॉक्स ऑफिस नाम के ट्विटर हैंडल से 2021 में ट्वीट किया था, वह अक्टूबर 2020 में सलीम अहमद नाम के शख्स को बेच दिया गया था। केआरके ने जानबूझकर कभी मनोज बाजपेयी के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया था।

और पढ़ें…

यॉट पर कैप्टेन बनकर निया शर्मा ने दिए ऐसे पोज कि लोग लेने लगे मजे, बोले- ब्यूटीफुल नारी, सब पर भारी

जब शशि कपूर ने अपनी फिल्म से हटवा दिए थे अमिताभ बच्चन के सभी सीन, वजह जान रह जाएंगे हैरान

एक बेटी के पिता से शादी कर रही TV एक्ट्रेस, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने

कभी कंगना रनोट ने कहा था 'सस्ती कॉपी', अब तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक