- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब शशि कपूर ने अपनी फिल्म से हटवा दिए थे अमिताभ बच्चन के सभी सीन, वजह जान रह जाएंगे हैरान
जब शशि कपूर ने अपनी फिल्म से हटवा दिए थे अमिताभ बच्चन के सभी सीन, वजह जान रह जाएंगे हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
यह तब की बात है, जब अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए थे, जबकि शशि कपूर का नाम बड़े स्टार्स में गिना जाता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। इस वजह से शशि कपूर भी बिग बी को जानते थे।
खैर, बात उस फिल्म की करते हैं, जिससे शशि कपूर ने अमिताभ के सभी सीन हटवा दिए थे। बताया जाता है यह फिल्म 'बॉम्बे टॉकी' थी, जो इस्माइल मर्चेंट और जेम्स आइवरी ने बनाई थी और इसमें शशि कपूर लीड रोल में थे।
इस फिल्म में एक अंतिम संस्कार का सीन था, जिसके लिए भीड़ की जरूरत थी। शूटिंग के दौरान शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन को भीड़ में खड़ा देखा था। उन्होंने बिग बी को देखते ही उनसे पूछा, "तुम यहां क्या कर रहे हो?" जवाब में अमिताभ ने कहा था कि उन्हें इस रोल के लिए 50 रुपए मिले हैं।
शशि कपूर ने अमिताभ से कहा, "बेवकूफ मत बनो। मैं तुम्हे इसकी इजाजत नहीं दूंगा। तुम बेहतर चीजों के लिए बने हो।"
बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन को उस वक्त काम की बहुत जरूरत थी। इसलिए उन्होंने शशि कपूर की सलाह को नज़रअंदाज़ कर दिया। उन्होंने शूटिंग पूरी की और अपना पैसा लेकर वहां से चले गए।
अमिताभ बच्चन के जाने के बाद शशि कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर को इससे बिग बी के सभी सीन हटाने को कहा। बाद में जब अमिताभ स्टार बन गए तो उन्होंने शशि कपूर को उनके द्वारा उठाए गए कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था।
बात अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्मों की करें तो इनमें 'सिलसिला', 'कभी कभी', 'दीवार', 'रोटी, कपड़ा और मकान', 'त्रिशूल'. 'काला पत्थर', 'नमक हलाल', 'शान', 'सुहाग', 'अकेला', 'दो और दो पांच', 'जानी दोस्त', और 'ईमान धरम' शामिल हैं।
और पढ़ें…
एक बेटी के पिता से शादी कर रही TV एक्ट्रेस, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने
कभी कंगना रनोट ने कहा था 'सस्ती कॉपी', अब तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब
750 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर की हालत गंभीर, जानिए उनकी हेल्थ के बारे में ताजा अपडेट
मलाइका अरोड़ा के बेहद करीब पहुंचा फैन, घबराई एक्ट्रेस ने ऐसे किया खुद का बचाव