वो N*de सीन, जिसे करने से अरुणा ईरानी ने कर दिया था इनकार, वजह जान ठोक लेंगे माथा

Published : Jun 17, 2025, 10:46 AM IST
Aruna Irani Bobby Movie

सार

बॉबी फिल्म में ऋषि कपूर के न्यूड सीन को लेकर अरुणा ईरानी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शर्म आ रही थी, जबकि न्यूड तो ऋषि कपूर को होना था।

अरुणा ईरानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में मांओं के रोल से मशहूर हुईं अरुणा ने कई मूवीज में हीरोइन का काम भी किया है और इनमें 1973 की 'बॉबी' भी शामिल है। फिल्म में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया का लीड रोल था और अरुणा ने निम्मा नाम की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में एक न्यूड सीन भी था, जो काफी चर्चा में रहा था। अरुणा ईरानी ने यह सीन शूट करने से मना कर दिया था। खास बात यह है कि सीन में उन्हें, नहीं बल्कि ऋषि कपूर को न्यूड होना था। एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने इस किस्से का जिक्र किया है।

राज कपूर ने अरुणा ईरानी को न्यूड सीन के लिए कैसे मनाया?

अरुणा ईरानी ने लहरें रेट्रो से बातचीत में बताया है कि कैसे उनके को-स्टार ऋषि कपूर के पिता और फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर ने उन्हें इस फिल्म के लिए मनाया था। बकौल अरुणा, "मैंने शुरुआत में मना कर दिया।वे (ऋषि कपूर) न्यूड होकर बाहर आते हैं और अपने बाल सुखाते हैं। मैंने राज जी से कहा कि मैं यह नहीं कर सकती। उन्होंने कहा- वहां मत देखो। गलत चीजें मत देखो। सही चीजें देखो।"अरुणा ने आगे बताया कि बाद में जब वे ऋषि कपूर के साथ एक अन्य फिल्म शूट कर रही थीं, तब उन्होंने उनसे उनकी असहजता के बारे में पूछा था।

अरुणा ईरानी ने न्यूड सीनशूट करने से क्यों मना किया था

बकौल अरुणा ईरानी, "मैं उस वक्त चिंटू जी ( ऋषि कपूर का निक नेम) के साथ रवि मल्होत्रा की फिल्म में काम कर रही थी। उन्होंने (ऋषि) कहा, 'अरुणा जी, आपसे एक बात पूछनी है। आपने उस सीन पर बहुत आपत्ति जताई। लेकिन नंगा तो मुझे होना था। आप क्यों ऑब्जेक्ट कर रही थीं।'" अरुणा की मानें तो ऋषि कपूर की बात सही थी। वे कहती हैं, “मैंने उन्हें कहा कि मुझे शर्म आ रही थी।' इस पर वे बोले, 'मैं यह सोच-सोचकर बेचैन हो रहा कि पूछूं आपसे कि जब सीन में मैं बिना कपड़ों के था और आप तो थी ही नहीं, फिर आप क्यों नहीं दे रही थीं तो वो शॉट।' लेकिन वे सही थे।”

फिल्म 'बॉबी' के बारे में?

राजकपूर के निर्देशन में बनी 'बॉबी' की कहानी ख्वाजा अब्बास अहमद ने लिखी थी।राज कपूर ने ही आरके स्टूडियोज के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया था। ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया फिल्म में लीड रोल में थे। उनके अलावा प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ, दुर्गा खोटे, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई दिए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। भारत ही नहीं, सोवियत यूनियन में भी इसे बड़ी सफलता मिली थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक