Arushi Sharma ने इस कास्टिंग डायरेक्टर से की शादी, पीच लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखीं Love Aaj Kal एक्ट्रेस

Published : Apr 20, 2024, 08:52 AM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 09:26 AM IST
Arushi Sharma

सार

18 नवंबर 1995 को जन्मी आरुषि शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत के साथ शादी कर ली है। इस मौके के लिए उन्होंने पीच कलर का लहंगा चुना था। इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Arushi Sharma married casting director Vaibhav Vishant । एक्ट्रेस आरुषि शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत के साथ शादी कर ली है। आरुषि ने शादी के लिए पीच कलर के हैवी वर्क वाला लहंगा पहना था । एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी। वहीं वैभव ने हैवी वर्क वाली सिल्वर, व्हाइट शेरवानी पहनी थी। दोनों की शादी कि तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

आरुषि शर्मा ने तमाशा में किया कैमियो

एक्ट्रेस आरुषि शर्मा को लव आज कल में बेहतरीन किरदार निभाने के लिए जाना जाता है । उन्होंने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर 'तमाशा' में एक कैमियो भी किया था। इस मूवी को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो 'लव आज कल 2' में भी नज़र आई थी। आरुषि शर्मा को नेटफ्लिक्स शो 'जादूगर' और वेब सीरीज 'काला पानी' के लिए भी जाना जाता है।


18 नवंबर 1995 को जन्मी आरुषि शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत के साथ शादी कर ली है। इस मौके के लिए उन्होंने पीच कलर का लहंगा चुना था। इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
 

आरुषि शर्मा को लव आज कल से मिली पहचान

एक्ट्रेस आरुषि शर्मा को सबसे पहले साल 2020 में रिलीज़ हुई लव आज कल के में अपने किरदार के लिए जाना जाता है। इसमें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे। मूवी को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट किया था।

शादी के लिए आरुषि ने चुना डिज़ाइनर लहंगा

पेस्टल लहंगे में आरुषि बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी, वहीं वैभव शेरवानी में उनके साथ मैच कर रहे थे। वरमाला के बाद दोनों की बेहद खूबसूरत और मुस्कुराती हुई पिक्स उनके फैमिली मेंबर ने शेयर की है। एक और तस्वीर भी शेयर की गई है, इसमें कैमरा में उन्हें कैप्चर होते दिखाया गया है।

आरुषि शर्मा को वेब सीरीज काला पानी में उनके किरदार के लिए बेहद पसंद किया गया हैै। इस वेब सीरीज की कास्टिंग वैभव विशांत ने की थी।  

 

 

 


ये भी पढ़ें- 

बॉलीवुड में तहलका मचाने आ रहे आमिर खान के बेटे जुनैद, डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले दूसरी मूवी भी पूरी

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी