
Aryan Khan Alleged Girlfriend Larissa Bonesi: शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर पहली वेब सीरीज 'Aryan Khan की डेब्यू वेब सीरीज 'The Ba***ds Of Bollywood' 18 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इससे पहले 17 सितम्बर को आर्यन ने मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। आर्यन खान की सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी इस मौके पर दिखाई दीं। हालांकि, वे आर्यन के साथ तो नहीं दिखीं, लेकिन उन्होंने उनसे मैच करता ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने अलग से पैपराजी को पोज दिए, जबकि आर्यन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। स्क्रीनिंग से लारिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें देखकर तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं।
लारिसा बोनेसी का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भाई का शो हो और भाभी ना होवे, ऐसा होवे?" कई यूजर लारेसा को आर्यन से उम्र में बड़ी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आर्यन से बड़ी है ये।" एक यूजर का कमेंट है, "वो (आर्यन) आंटी को डेट क्यों कर रहा है?" एक यूजर ने लिखा, "बुद्धी है ये तो।" हालांकि, ज्यादातर लोग लारिसा की खूबसूरती की तारीफ़ कर रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा, "वह वाकई बेहद प्यारी दिख रही है। क्या वे सही में डेट कर रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा, "उन्हें (रिश्ता) ऑफिशियल कर देना चाहिए। उन्हें कौन रोक रहा है?" एक यूजर ने लिखा है, "खानदान की बहू।"
इसे भी पढ़ें : The Ba***ds Of Bollywood कब-कितने बजे से होगी स्ट्रीम? जानिए आर्यन खान की सीरीज की पूरी डिटेल
लारिसा बोनेसी ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं। वे खासकर साउथ इंडियन फिल्मों में काम करती हैं। हालांकि, वे बॉलीवुड फिल्म 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने ना दे' में परफॉर्म कर चुकी हैं। उन्हें 'गो गोवा गोन' में भी देखा जा चुका है। वे धरम तेज स्टारर तेलुगु फिल्म 'टिक्का' में नज़र आई थीं। वे बॉबी देल स्टारर 'पेंटहाउस' में भी दिख चुकी हैं, जो OTT पर रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो लारिसा बोनेसी आर्यन खान से तकरीबन 7 साल बड़ी हैं। बताया जाता है कि लारिसा का जन्म 1990 में हुआ था, जबकि आर्यन खान की पैदाइश 1997 की है। दोनों में से किसी ने भी अभी तक अफेयर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन लोगों ने दोनों का कलेक्शन तब बैठाना शुरू किया, जब उन्होंने नोटिस किया कि आर्यन इंस्टाग्राम पर लारिसा और उनके फैमिली मेम्बर्स को फॉलो कर रहे हैं। वे लारिसा की मां रेनाटा बोनेसी को फॉलो कर रहे हैं तो वहीं लारिसा ने आर्यन की पूरी फैमिली को फॉलो कर रखा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।