आर्यन खान ने फिल्म प्रोडक्शन में की धमाकेदार एंट्री, पिता शाहरुख खान को करेंगे डायरेक्ट, देखें पहली झलक

खान फैमिली के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। आर्यन खान ने अपना पहला विज्ञापन शूट किया है। इसके साथ उन्होंने अपने डायरेक्शन की शुरुआत की है । इस वीडियो में उनके पिता शाहरुख खान की झलक दिखाई दी है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aryan Khan started production by directing father Shahrukh । पठान की ग्रेंड सक्सेस के बाद दर्शक शाहरुख खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । दर्शक किंग खान को पर्दे पर देखने के लिए जितने उतावले हैं, उतना ही यह देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि उनके आर्यन और सुहाना खान किस तरह अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे ।

शाहरुख खानएंड फैमिली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

Latest Videos

खान फैमिली के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। आर्यन खान ने अपना पहला विज्ञापन शूट किया है। इसके साथ उन्होंने अपने डायरेक्शन की शुरुआत की है । इस वीडियो में उनके पिता शाहरुख खान ने अपना आइकॉनिक लुक में भी दिखाया है। 

 

आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्लिप

हाल ही में, आर्यन खान ने अपने दोस्तों बंटी और लेटी के साथ अपनी ऑनरशिप वाले वाले लक्ज़री स्ट्रीटवियर ब्रांड के प्रमोशन का वीडियो शेयर किया है । आर्यन खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस क्लिप में शाहरुख खान के दमदार लुक की कुछ बेहतरीन क्लिप देख सकते हैं। इस टीज़र के साथ आर्यन ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। फैंस ने इस पर जमकर कॉमेंट किए हैं । ज्यादातर यूजर्स ने आर्यन खान को उनके फ्यूचर एंडोर्समेंट के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

देखें  शॉर्ट वीडियो क्लिप-  

 

 

25 अप्रैल को रिलीज़ करेंगे पूरा विज्ञापन

 बता दें कि आर्यन खान आने वाले 24 घंटों में ये ऐड रिलीज़ कर देंगे । आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाले इस विज्ञापन को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं । वहीं ये आर्यन के लिए खुशी का एक खास मौका है, उन्होंने अपने पहले प्रोजेक्ट में अपने पिता और बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर को डायरेक्ट करने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें- 

नम्रता मल्ला ने ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड ब्रा में छुड़ाए पसीने, फैंस ने कर दी ऐसी डिमांड

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...