आशा भोसले का टूटेगा रिश्ता ! लता मंगेशकर की बात को क्यों कर दिया था बहन ने इग्नोर
एंटरटेनमेंट डेस्क । देश की फेमस सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) 8 सितंबर को अपना 90 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1933 में सांगली में हुआ था । आशा ने 16 हज़ार गानों में आवाज़ दी है।
Rupesh Sahu | Published : Sep 8, 2023 5:34 AM IST / Updated: Sep 08 2023, 02:45 PM IST
आशा का अपनी बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से मनमुटाव रहा है। आशा यदि अपनी बहन लता की कुछ बातों पर अमल करती तो शायद लाइफ में कुछ उलझनों से बच जाती ।
मंगेशकर परिवार में लता सबसे बड़ी थीं, उन्होंने बचपन से ही अपने कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी उठा ली थी । आशा को वे हमेशा परिवार को लेकर चलने और कायदे में रहने की नसीहत देती थी।
स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था, ‘वे अपनी बहन आशा के बेहद करीब हैं । लेकिन अब बहुत कम ही मुलाकात हो पाती है। वो अपनी फैमिली के साथ रहती हैं, अब यदा-कदा ही हम मिल पाते हैं ।
आशा भोसले और लता के बीच मनमुटाव की बातें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती थी, लेकिन लता मंगेशकर ने इससे इंकार किया था । उन्होंने कहा था कि इसमें सच्चाई नहीं है। आशा के साथ मेरा उतना ही मनमुटाव था जितना दूसरे भाई-बहनों में होता है।
लता मंगेशकर ने उस दौरान बताया था वे अपनी छोटी बहन से उनके शादी के फैसले की वजह से नाराज़ हो गईं थी। दरअसल ‘आशा ने महज़ 16 साल की उम्र में लता के मैनेजर गणपत राव भोसले से शादी की थी । मैंने उसे समझाया था कि ये फैसला जल्दबाज़ी में लिया जा रहा है। गणपतराव पहले से ही शादीशुदा है। इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है।
हालांकि आशा भोसले ने अपने दिल की बात सुनी, दीदी लता के लाख समझाने के बावजूद उन्होंने गणपत राव भोसले को चुना था। ये शादी तकरीबन 14 साल तक चली इसके बाद आशा और गणपत राव ने अपनी राहें जुदा कर लीं थीं ।
आशा भोसले ने 16 हज़ार से ज्यादा गानों में आवाज़ दी है। आशा को 7 बार फिल्म फेयर का पुरस्कार मिल चुका है। आशा को दिल चीज क्या है ( उमराव जान ) और मेरा कुछ सामान ( इजाजत ) के लिए नेशनल पुरस्कार मिल चुका है।