1. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी
फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक टीचर का रोल प्ले किया है, जो अंडर प्रिविलेज स्टूडेंट्स की क्लास को पढ़ाने की चुनौती लेती है। हिचकी एक ऐसी फिल्म है, जो टीजर और उसके स्टूडेंट्स के बीच खास बॉन्डिंग दिखाती है। इसमें दिखाया कि कैसे टीचर अपने छात्रों से जुड़ने और उन्हें अपनी चुनौतियों से उबरने में मदद करती है।