कैसे हुई थी आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ से पहली मुलाकात, एक्टर ने खुद किया खुलासा

आशीष विद्यार्थी ने हाल ही नें बताया कि वो अपनी दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ से कैसे मिले थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली पत्नी राजोशी से अलग होने के बारे में भी खुलकर बात की।

Anshika Shukla | Published : May 31, 2023 6:06 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कुछ दिनों पहले 57 साल की उम्र में असम की रूपाली बरुआ से दूसरी शादी कर ली है। आशीष की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी से हुई थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशीष ने खुलासा किया है कि कैसे वो रूपाली से पहली बार मिले थे और कैसे उन्होंने दूसरी बार शादी करने के फैसला लिया था।

रूपाली से कैसे मिले थे आशीष विद्यार्थी?

Latest Videos

आशीष विद्यार्थी ने कहा, 'पीलू से अलग होने के बाद। मैं रूपाली से पिछले साल अपने एक व्लॉगिंग असाइनमेंट के दौरान मिला और फिर हमने बात करना शुरू किया। तब मुझे पता चला कि रुपाली भी अपनी लाइफ में बहुत दर्द से गुजरी हैं। उन्होंने पांच साल पहले अपने पति को खो दिया था और उसके बाद से उन्होंने दोबारा शादी करने के बारे में नहीं सोचा था।'

आशीष ने बताया रुपाली से शादी करने की वजह

आशीष विद्यार्थी ने आगे कहा, 'लेकिन जब हमने बातचीत की, तो हमने पाया कि ऐसा हो सकता है कि वो फिर से शादी करके अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरू कर सकती हैं। मुझे हैरानी हो रही थी कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हूं, जो अपनी लाइफ की एक ऐसी स्टेज पर है और लाइफ को अलग तरीके से देख रही है। वो 50 की हैं और मैं 57 साल का हूं। और क्यों नहीं? हमारी उम्र, जाति या स्तर कुछ भी हो, लेकिन हम में से हर कोई खुश रह सकता है। मेरे लिए सबसे जरूरी यही चीज है, अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना है और यही मेरे लिए अहम है।'

राजोशी से अलग होने पर आशीष को हुआ था दर्द

आशीष ने आगे अपनी पहली पत्नी राजोशी बरुआ के बारे में बात करते हुए कहा, 'पीलू और मैं सारी यादों से आगे बढ़ रहे हैं। मैंने पीलू को कभी सिर्फ अपने बेटे की मां नहीं माना। पीलू मेरी दोस्त है। वह मेरी बीवी थी। प्लीज ये मत सोचिए कि इस रिश्ते से निकलने में मुझे दर्द नहीं हुआ। हमें एक-दूसरे से अलग होने में दर्द हुआ। यह बेहद कठिन था। अब, मैं इसके बारे में क्लीनिकल हो रहा हूं, लेकिन पीलू और मैं और मोगली दोनों ही दर्द से गुजरे हैं। लेकिन फिर आपके पास एक चॉइस है। क्या आप इससे निपटना चाहते हैं या आप इसके साथ रहना चाहते हैं? और फिर लाइफ ऐसे ही चलती चली जाती है।'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट