उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, भस्म आरती कर लिया बाबा का आशीर्वाद; देखें VIDEO

Published : May 31, 2023, 10:15 AM ISTUpdated : May 31, 2023, 10:17 AM IST
Sara Ali Khan

सार

सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो महाकाल के दर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। अब सारा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच सारा ने बुधवार (31 मई) सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। इसके साथ-साथ वो वहां की भस्म आरती में भी शामिल हुईं। सारा के इस अंदाज को देखने के बाद लोग उनकी सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

भक्ति में डूबी हुई नजर आईं सारा अली खान

अब वहां से सारा की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आ रही हैं। इस दौरान सारा पिंक साड़ी पहनकर, सिर को पल्लू से ढककर हाथ जोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके माथे पर खूब सारा तिलक लगा हुआ है। आपको बता दें भस्म आरती महाकालेश्वर मंदिर का एक फेमस रिचुअल है। इसे ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 से 5:30 बजे के बीच किया जाता है।

 

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब सारा की इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि सारा सभी धर्म को मानती हैं और इसी वजह से वो इतनी तरक्की कर रही हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'सारा आप बहुत रियल हैं।' दूसरे ने लिखा, 'सारा यह सब करते दिल जीत लेती हैं।' वहीं एक यूजर ने सारा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'आपके पिता एक मुस्लिम हैं और आप मंदिर में पूजा कर रही हैं। शर्म आती है काश आपकी अच्छी परवरिश हुई होती।'

2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज से पहले जगह-जगह जा कर भगवान का आशीर्वाद ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने लखनऊ के शिव मंदिर में भी दर्शन किए थे। आपको बता दें 'जरा हटके जरा बचके' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सारा और विक्की बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी