
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच सारा ने बुधवार (31 मई) सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। इसके साथ-साथ वो वहां की भस्म आरती में भी शामिल हुईं। सारा के इस अंदाज को देखने के बाद लोग उनकी सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
भक्ति में डूबी हुई नजर आईं सारा अली खान
अब वहां से सारा की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आ रही हैं। इस दौरान सारा पिंक साड़ी पहनकर, सिर को पल्लू से ढककर हाथ जोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके माथे पर खूब सारा तिलक लगा हुआ है। आपको बता दें भस्म आरती महाकालेश्वर मंदिर का एक फेमस रिचुअल है। इसे ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 से 5:30 बजे के बीच किया जाता है।
यूजर्स के रिएक्शन
अब सारा की इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि सारा सभी धर्म को मानती हैं और इसी वजह से वो इतनी तरक्की कर रही हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'सारा आप बहुत रियल हैं।' दूसरे ने लिखा, 'सारा यह सब करते दिल जीत लेती हैं।' वहीं एक यूजर ने सारा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'आपके पिता एक मुस्लिम हैं और आप मंदिर में पूजा कर रही हैं। शर्म आती है काश आपकी अच्छी परवरिश हुई होती।'
2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज से पहले जगह-जगह जा कर भगवान का आशीर्वाद ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने लखनऊ के शिव मंदिर में भी दर्शन किए थे। आपको बता दें 'जरा हटके जरा बचके' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सारा और विक्की बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।