सिर्फ मुझे मिलती है मेल को-स्टार के बराबर फीस, प्रियंका चोपड़ा के पे पैरिटी बयान पर बोली कंगना रनोट, 1 खुलासा कर चौंकाया भी

Published : May 31, 2023, 08:04 AM ISTUpdated : May 31, 2023, 08:30 AM IST
kangana ranaut reacts to priyanka chopra on pay parity in bollywood

सार

Kangana Ranaut On Priyanka Chopra Pay Parity.कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा के एक इंटरव्यू पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में फीस अंतर के बारे में खुलकर बात की थी और कैसे उन्हें अपने मेल को-स्टार के समान वेतन कभी नहीं मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में बॉलीवुड में वेतन समानता को बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी 22 साल की एक्टिंग जर्नी में पहला प्रोजेक्ट ऐसा है, जिसमें उन्हें अपने मेल को-स्टार के बराबर फीस मिली है। उनके इस बयान अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपनी बात खुलकर रखी। उन्होंने बॉलीवुड की पे पैरिटी पर बात की और प्रियंका पर तंज कसा। कंगना ने प्रियंका के बयान पर सहमति जताई और दावा किया कि वह समान वेतन के लिए लड़ने वाली पहली एक्ट्रेस थीं, जबकि अधिकांश ए-लिस्ट हीरोइनें अन्य ऑफर्स मिलने की वजह से फ्री में ही काम करती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एकमात्र एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मेल स्टार्स की तरह भुगतान किया जाता है। कंगना ने प्रियंका का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें वह फीस को लेकर बात कर रही हैं।

सिर्फ 10 फीसदी फीस मिली- प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में फीस के अंतर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- 'बॉलीवुड में मुझे कभी भी मेल को-स्टार्स के बराबर पैसा नहीं मिली। मैंने यहां करीब 60 फिल्में की हैं, लेकिन मुझे कभी भी मेरे मेल को-स्टार्स के बराबर पैसा नहीं मिला। मुझे उनके मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत फीस ही मिली। यह काफी बड़ा गेप है और बहुत सी फीमेल एक्ट्रेस अभी भी इससे जूझ रही हैं।'

कंगना रनोट ने की बॉलीवुड की पे पैरिटी पर की बात

अब प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर कंगना रनोट ने रिएक्ट किया। उन्होंने दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह एकमात्र ऐसी फीमेल एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मेल स्टार्स के बराबर फीस मिलती है। उन्होंने कहा- 'मैंने बॉलीवुड की पे पैरिटी के लेकर सबसे पहले लड़ाई लड़ी है। मैं जिन रोल्स के लिए लड़ाई लड़ रही थी, कई एक्ट्रेस ने उन्हें फ्री में किए हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अधिकांश ए लिस्टर्स (महिलाएं) अन्य एहसानों के ऑफर्स के साथ मुफ्त में फिल्में करती हैं क्योंकि उन्हें डर है कि रोल सही लोगों तक चला जाएगा और फिर चालाकी से लेख जारी करती हैं कि वे सबसे अधिक भुगतान वाली हैं। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि मुझे केवल मेल एक्टर्स की तरह भुगतान मिलता है और कोई नहीं और उनके पास कम से कम दोष देने के लिए कोई नहीं है।'

 

ये भी पढ़ें...

बढ़ेंगी धड़कने जब 8 साउथ स्टार्स हिलाएंगे BOX OFFICE, 2500 Cr का दांव

बिजनेस और खूबसूरती दोनों में NO.1 बॉबी देओल की पत्नी, कमाती है करोड़ों

देखते ही देखते गुम हुईं TV की 10 हीरोइनें, 3 के लौटने का अभी भी इंतजार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी