
एंटरटेनमेंट डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है। एक बार फिर उनकी इस बायोपिक को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें को सौरव गांगुली की बायोपिक में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एंट्री हुई है। मेकर्स ने उन्हें इसके लिए तकरीबन फाइनल कास्ट कर लिया है। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म रणबीर कपूर कर रहे हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई है। वैसे इस फिल्म को लेकर जो खास जानकारी सामने आई है, उसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत संभाल रही हैं।
सौरभ गांगुली ने दी आयुष्मान खुराना के नाम पर मंजूरी
पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो सौरव गांगुली की बायोपिक को लव फिल्म्स द्वारा बनाया जाएगा। मेकर्स लगातार आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रहे हैं और उनके टच में हैं। आयुष्मान के साथ मेकर्स की कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि गांगुली ने भी आयुष्मान को लेकर कास्टिंग की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि दादा के नाम से फेमस सौरभ जल्दी ही आयुष्मान से मुलाकात करेंगे और फिल्म को लेकर उनसे चर्चा करेंगे।
शूटिंग से पहले आयुष्मान खुराना लेंगे क्रिकेट की ट्रेनिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले आयुष्मान खुराना क्रिकेट की ट्रेनिंग लेंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि सौरभ गांगुली भी आयुष्मान को क्रिकेट के कुछ टिप्स देंगे। फिलहाल शूटिंग कब शुरू होगी इसी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बात आयुष्मान के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 है, जो इसी साल 25 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...
बिजनेस और खूबसूरती दोनों में NO.1 बॉबी देओल की पत्नी, कमाती है करोड़ों
बेटी के करियर पर ऐसी थी श्वेता तिवारी की सोच, पलक का शॉकिंग खुलासा
देखते ही देखते गुम हुईं TV की 10 हीरोइनें, 3 के लौटने का अभी भी इंतजार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।