करन जौहर ने पूछा- शादी में क्यों नहीं बुलाया? VIRAL VIDEO में देखें प्रियंका चोपड़ा ने कैसे बंद कर दी बोलती

Published : May 30, 2023, 10:26 PM IST
Priyanka Chopra Karan Johar

सार

प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में राजस्थान के जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में पहले क्रिश्चियन रिवाज और फिर हिंदू रिवाज से शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी में बॉलीवुड से किसी को नहीं बुलाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे करन जौहर से बात करती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि जब करन ने प्रियंका से उनसे अपनी शादी में ना बुलाने कई वजह पूछी तो उन्होंने करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। प्रियंका का जवाब सुनकर जहां करन जौहर का चेहरा उतर जाता है तो वहीं प्रियंका खुद हंसती हुई नजर आती है।

कॉफ़ी विद करन’ का यह वायरल वीडियो

वीडियो करन जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन' का है। इसमें प्रियंका अपनी शादी के बारे में बात कर रही हैं और कह रही हैं कि उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ निक जोनस, फैमिली मेंबर्स और उनके दोस्तों को बुलाया था। प्रियंका कहती हैं, "हमारी शादी में बहुत मजा आया, क्योंकि वहां सिर्फ फैमिली मेंबर्स थे। मेरे और उनके (निक)।" इस पर करन ने पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड से किसी को नहीं बुलाया था?जिसके जवाब में प्रियंका ने कहा, "मुझे भी तो तुम्हारे केई प्रोग्राम्स में नहीं बुलाया गया था।"

इंटरनेट यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

प्रियंका का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जब उन्होंने (प्रियंका) कहा कि मुझे भी तो तुम्हारे कई प्रोग्राम में नहीं बुलाया गया तो उनका (करन) चेहरा देखने लायक है। मुझे नहीं पता, लेकिन मैं उनसे (करन) उनसे नफरत करती हूं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अभी परिणीति की शादी में बुलाना, ताकि नाचे।" एक यूजर का कमेंट है, "उन्होंने कहा- सिर्फ फैमिली। करन को क्यों अपनी घुसानी है हर जगह।"

 

 

2018 में हुई प्रियंका चोपड़ा की शादी

प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की। उनकी शादी की रस्में दो रिवाजों से हुई थीं। जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में पहले उन्होंने क्रिश्चियन रिवाज से शादी की और वे हिंदू सेरेमनी के तहत वे शादी के बंधन में बंधी थीं। जनवरी 2022 में वे सेरोगेसी से बेटी की मां बन चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है।

और पढ़ें …

Kiss सीन से क्यों डरी पंजाबी एक्ट्रेस? हिंदी फिल्मों के लिए रखी शर्तें

'गर्लफ्रेंड' की सगाई हुई तो रो पड़े खेसारी लाल यादव, सुपरस्टार के नए दर्द भरे गाने ने आते ही मचा दी धूम

कौन थे पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला, जिनका 27 साल की उम्र में पत्नी समेत हो गया था मर्डर

600 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले ही धूम, इतनी कमाई कर ली कि बजट निकालने के करीब पहुंची!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट