Bastar : The Naxal Story Review: खौफनाक सीन, दमदार डायलॉग, वामपंथियों के इरादों को दिखाती है "बस्तर"

The Naxal Story Review अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में माओवादियों के आतंक और आदिवासियों के हालात को दिखाया गया है। 

Rupesh Sahu | Published : Mar 15, 2024 9:11 AM IST / Updated: Mar 15 2024, 03:15 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bastar : The Naxal Story Review : अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को थिएटर में रिलीज हो गई है। मूवी में छत्तीसगढ़ की जनता और खासकर महिलाओं की तकलीफों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। 76 CRPF जवानों की हत्या, नेताओं की मिलीभगत, नक्सल प्रभावित इलाकों में  सुनियोजित षडयंत्र को बड़ी ही बेबाकी से बस्तर : द नक्सल स्टोरी में दिखाया गया है। 

माओवादियों ने आदिवासियों का किया जीवन दूभर

द केरल स्टोरी की स्टारकास्ट इस बार 'माओवादियों' के खिलाफ लोगों को अवेयर करती दिखी है। मूवी में नाम लिए बना जेएनयू में वामपंथियों की विचारधारा को भी टारगेट किया गया है। इसमें मीडिया, बॉलीवुड, एनजीओ की भी स्थिति के बारे में बताया गया है। माओवादी जिन्होंने बंगाल से लेकर साउथ तक लाल गलियारा बनाकर अपनी ताकत दिखाई है।  ‘इन माओवादियों की वजह से अब तक 50,000 से 60,000 निर्दोष लोग मारे गए हैं’।  इसे लश्कर और लिट्टे ने भी बढ़ावा दिया है। ये ग्लोबल टेरेरिज्म की तरह पैर पसार चुका है। ये तमाम बातें  मूवी के जरिए लोगों तक पहुंचान की कोशिश की गई है।  

सनसनीखेज हत्याकांड से होती है मूवी की शुरुआत

एक हत्या से फिल्म की शुरुआत होती है। एक 'नक्सली' नेता (कृष्णा) एक कुल्हाड़ी लेता है और दनादन वार करता है। एक के बाद एक अंग गिरते हैं, खून की बौछार हो जाती है, चारों तरफ मांस ही मांस बिखर जाता है। मारे गए शख्स की पत्नी और बेटी को ये मंज़र देखने के लिए मजबूर किया जाता है। इस सीन में बेहद निर्ममता दिखाई गई है। 
सोशल मुद्दे पर बनी इस फिल्म को खास वर्ग पसंद कर रहा है। डायरेक्शन, सिनमेटोग्राफी, डायलॉग और लीड एक्टर्स की एक्ंटिग बेहद दमदार है। हालांकि ऐसा स्टोरी प्लॉट युवाओं को आकर्षित नहीं कर पाता है। 

 

 

बस्तर : द नक्सल स्टोरी फिल्म के कलाकार : अदा शर्मा, इंदिरा तिवारी, शिल्पा शुक्ला, राइमा सेन ( Ada Sharma, Indira Tiwari, Shilpa Shukla, Raima Sen) , विजय कृष्णा, यशपाल शर्मा, सुब्रत दत्त, अनंगशा बिस्वास, किशोर कदम ( Vijay Krishna, Yashpal Sharma, Subrata Dutt, Anangsha Biswas, Kishore Kadam) 

बस्तर द नक्सल स्टोरी फिल्म डायरेक्टर : सुदीप्तो सेन

बस्तर द नक्सल स्टोरी फिल्म रेटिंग : 2.5/5

ये भी पढ़ें-

Yodha Movie Review: देशभक्ति के साथ थ्रिल का डोज़, दिल जीत लेती है सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा'

 

Share this article
click me!