58 साल की उम्र में भी कुंवारे क्यों हैं सलमान? मजाक बन गई ज्योतिषी की भविष्यवाणी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 58 साल की उम्र में भी कुंवारे क्यों हैं? उनकी शादी कब होगी? इस उत्सुकता का जवाब देने की कोशिश कई ज्योतिषी कर चुके हैं।
 

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं। 58 साल की उम्र होने के बावजूद सलमान खान ने अभी तक शादी क्यों नहीं की, ये सवाल कई बार कई मंचों पर उनके कानों तक भी पहुंचा है। इस सवाल से सलमान खान हर बार बचते नजर आए हैं। अब जाने-माने ज्योतिषी संदीप कोचर ने बताया है कि आखिर सलमान खान की शादी की किस्मत में क्या अटका है। लेकिन संदीप कोचर का दिया जवाब अब मीम्स बन गया है।

संदीप कोचर ने कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि सलमान खान की शादी कई बार होते-होते रह गई। उन्होंने कहा कि ये बताने के लिए ज्योतिषी देखने की जरूरत नहीं है। सलमान खान कौन हैं, ये तो जिसे नहीं पता उसे भी पता चल जाता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संदीप कोचर ने एक और बात कही। उन्होंने कहा कि सलमान खान की शादी में उनका मन ही आड़े आ जाता है।

Latest Videos

 

संदीप कोचर ने कहा कि सलमान खान का मन बहुत जल्दी बदलता है। आज जो मन में होता है, कल वो नहीं होता। आज जो चीज उन्हें पसंद होती है, कल वही नापसंद हो जाती है। उनका मूड बदलता रहता है। इसे संभालना दूसरों के लिए मुश्किल होता है। इसलिए सलमान खान की शादी आखिरी समय पर टूट जाती है। संदीप कोचर ने कहा कि सलमान खान के मूड स्विंग की वजह से कई करीबी उनसे दूर हो गए हैं। यही वजह है कि सलमान खान आज भी अकेले हैं।

संदीप कोचर की ये बातें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। नेटिजन्स सवाल कर रहे हैं कि सलमान खान का प्यार कई बार टूटा है। ये तो सलमान खान का इतिहास देखकर ही पता चलता है, जिन्होंने उन्हें फॉलो किया है उन्हें पता है। इसमें ज्योतिष का क्या काम?

 

 

सोशल मीडिया पर लोग सलमान खान के मूड स्विंग को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गुरुजी ने ऐसा कहा है इसलिए मैंने ड्राइवर रख लिया है। भाई ने कहा है कि मेरा सारा काम ड्राइवर करेगा।

 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 58 साल की उम्र में भी कुंवारे क्यों हैं? उनकी शादी कब होगी? इस उत्सुकता का जवाब देने की कोशिश कई ज्योतिषी कर चुके हैं। अब एक और ज्योतिषी ने बताया है कि सलमान खान की शादी की किस्मत में क्या अटका है। लेकिन इस जवाब पर अब मीम्स बन रहे हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts