किस उम्र में होगी Salman Khan-Shah Rukh Khan की मौत? ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर भड़क उठे लोग

Published : Mar 10, 2025, 06:15 PM ISTUpdated : Mar 10, 2025, 06:20 PM IST
Salman Khan Shah Rukh Khan

सार

ज्योतिषी ने सलमान और शाहरुख की मौत की भविष्यवाणी की, जिससे फैंस नाराज हैं। उन्होंने दोनों अभिनेताओं के स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर चिंता जताई है।

सलमान खान और शाहरुख़ खान दोनों ही बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है, जो लगातार उनकी सलामती और तरक्की की दुआ मांगती है। ऐसे में जब एक ज्योतिषी ने इन सुपरस्टार्स की मौत को लेकर भविष्यवाणी की तो उनके फैन्स बुरी तरह बिफर गए और वे उसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान और शाहरुख़ खान की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। बाकी सब तो ठीक, लेकिन उन्होंने दोनों सुपरस्टार्स की मौत तक दावा कर दिया, जो लोगों को रास नहीं आ रहा है।

सलमान खान-शाहरुख़ खान को लेकर ज्योतिषी का विवादित दावा

सुशील कुमार सिंह से जब पूछा गया कि 2025 शाहरुख़ और सलमान के लिए कैसा होने वाला है तो उन्होंने कहा, "शाहरुख़ खान का समय तो ठीक चल रहा है। सलमान खान के लिए ये समय लगातार खराब है। 2025,2026, 2027...सब खराब चल रहा है। दोनों में एक सिमिलैटी है। सलमान खान को जल्दी ही एक बहुत बड़ी बीमारी डायग्नोज होने वाली है, जिसका नाम नहीं लिया जाता। सलमान और शाहरुख़ खान का एक ही साल में डिमाइस (मौत) है। 67 की ऐज में दोनों धरती छोड़ेंगे।"

ज्योतिषी का दावा- सलमान खान का आखिरी वक्त बेहद खराब

जब सुशील कुमार सिंह से पूछा गया कि क्या सलमान को पहले से ही यह बीमारी है तो उन्होंने कहा, "कुंडली में तो दिखता है कि इनको है। अब जीवन काल में ये होना ही है हर हालत में। इस बीमारी का इलाज नहीं है। सलमान साहब का जो आखिरी का समय है, वह बहुत बुरा है।"

सलमान-SRK को लेकर ज्योतिषी के दावों पर भड़क उठे इंटरनेट यूजर्स

एस्ट्रोलॉजर के दावे को सुनकर इंटरनेट यूजर्स बेहद नाराज़ हैं। एक यूट्यूबर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "एक अच्छा ज्योतिषी कभी यह नहीं बताता कि कौन कब मरेगा। भयावह।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ओह माय गॉड, वह सलमान खान और शाहरुख़ खान के बारे में ऐसी भविष्यवाणी कैसे कर सकता है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अगर वह सच्चा जोतिषी होता तो वह कभी किसी की मौत की भविष्यवाणी नहीं करता।" एक यूजर ने लिखा है, "मेरे दादाजी ज्योतिषी हैं। उनका पहला नियम है कि वे कभी किसी की मौत के बारे में नहीं बताते। यह अजीब है...कि सुशील कुमार एक पॉडकास्ट पर यह कह रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "ओह माय गॉड! वह सलमान खान और शाहरुख़ खान के बारे में यह दिल तोड़ने वाली खबर की कैसे भविष्यवाणी कर सकते हैं?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!