शख्स की ऐसी हरकत पर भड़के आतिफ असलम, बीच में रोका लाइव कॉन्सर्ट; देखें Video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक शख्स आतिफ के ऊपर कुछ फेंकता है, जिससे वो नाराज हो जाते हैं। हालांकि वो इस सिचुएशन को बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने हाल ही में अमेरिका में एक लाइव कॉन्सर्ट किया। इस दौरान उनके एक फैन ने कुछ ऐसा किया, जिससे वो नाराज हो गए। हालांकि उन्होंने अपने खास अंदाज में फैन की इस हरकत का मुहतोड़ जवाब दिया। अब इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

इस वीडियो में आतिफ स्टेज पर 'क्या से क्या हो गए' परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक शख्स स्टेज पर पैसे फेंकने लगता है। उसकी यह हरकत आतिफ को अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में वो गाना बंद कर देते हैं। इसके बाद वो उस शख्स से कहते हैं, 'मेरे दोस्त, तुम मेरे ऊपर इन पैसों को फेंकने से अच्छा है कि किसी को दान कर दो। मुझे पता है कि तुम बहुत अमीर हो। मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं, लेकिन पैसे की ऐसे बेइज्जती मत करो।' आतिफ उन नोट्स को छूटे तक नहीं हैं। इसके बाद वो फैन स्टेज पर जाता है और उन नोटों को उठा लेता है।

 

अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'मुझे अच्छा लगा कि कैसे वो पैसे छूने से भी इनकार कर देता हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मेरा दिल 'लीजेंड लीजेंड लीजेंड' चिल्ला रहा है। अल्लाह आपको खूब आशीर्वाद दे। बहुत सारा प्यार।'

पहले भी कई बार फैंस कर चुके हैं ऐसी हरकत

यह पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने सिंगर के ऊपर कुछ फेंका हो। हाल के दिनों में अरिजीत सिंह, कनाडाई रैपर ड्रेक, बेबे रेक्सा, कार्डी बी, निक जोनस, आदि सिंगर्स के साथ लोगों ने अच्छा बर्ताव नहीं किया था। किसी ने बॉटल और गुलाब फेंकी, तो किसी ने सेलफोन तक फेंक दिया।

आपको बता दें आतिफ असलम पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आतिफ पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने 'तेरा होने लगा हूं', 'जीना-जीना', 'आदत', 'वो लम्हें' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं।

और पढ़ें..

Watch Video: बहन परिणीति की शादी छोड़ी, अब इस वजह से वापस मुंबई आईं प्रियंका चोपड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts