Tejas Movie Review: कमजोर कहानी में दिखी कंगना रनोट की देशभक्ति पर सब पर भारी पड़ी इनकी अदाकारी

Kangana Ranaut Tejas Movie Review. कंगना रनोट की फिल्म तेजस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर सर्वेश मेवारा की फिल्म तेजस से कंगना को काफी उम्मीदें है क्योंकि वह बॉक्स ऑफिस पर काफी समय से फ्लॉप हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म की शुरुआत धीमी रही क्योंकि एडवांस बुकिंग में तेजस के करीब 2600 टिकिट बिकने की खबर है। तेजस को सर्वेश मेवारा ने डायरेक्ट किया है और वे इसके राइटर भी हैं। बता दें कि फिल्म तेजस एयरपोर्स पायलट तेजस गिल की रियल लाइफ कहानी पर आधारित है। तेजस के जरिए कंगना एक बार फिर देशभक्ति का जज्बा दिखाती नजर आ रही हैं, लेकिन स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग में ज्यादा दम नजर नहीं आया। तेजस में एक्टिंग के मामले में अंशुल चौहान, कंगना पर भारी पड़ गईं।

Latest Videos

कंगना रनोट की Tejas की कहानी

कंगना रनोट की फिल्म Tejas की कहानी कुछ इस तरह है कि मुंबई में जन्मी एक लड़की (तेजस) का सपना है कि वह देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाए। देशभक्ति का जज्बा उसके मन में बचपन से ही रहा और इसका सबसे बड़ा कारण है कि उसके पिता का DRDO में नौकरी करना और फाइटर प्लेन तेजस को बनते देखना है। तेजस बड़ी होती है और एयर फोर्स अकादमी में दाखिल होती। अकादमी में दाखिला लेते ही उसे हर पल यही बात सताती है कि वह प्लेन कब उड़ाएगी। अकादमी में वह दिल लगाकर पढ़ाई करती है। उसे यहां कुछ दोस्त भी मिलते हैं। इसी तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और पता चलता है कि भारत के एक जासूस को आतंकवादियों ने पकड़ लिया है। भारतीय जासूस को आतंकवादियों के चंगुल से निकालने का काम तेजस का दिया जाता है। क्या तेजस अपने काम को अंजाम दे पाती है, तेजस क्या प्लान बनाती है, उसे किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Tejas में स्टारकास्ट की एक्टिंग

कंगना रनोट ने फिल्म में तेजस का किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म में उनकी एक्टिंग में वो बात नहीं दिखी, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। फिल्म में कंगना का काम दर्शकों को निराश करता है। तेजस में अंशुल चौहान ने अपनी अदाकारी से सबका ध्यान खींचा। फिल्म में उनकी एक्टिंग कंगना रनोट पर भारी पड़ गई। तेजस के हीरो वरुण मित्रा का काम भी बढ़िया दिखा। स्क्रीन स्पेस कम मिलने के बाद भी वरुण बेहतर नजर आए। आशीष विद्यार्थी और विषक नायर का भी ठीक है।

तेजस का डायरेक्शन-म्यूजिक और राइटिंग

कंगना रनोट की तेजस को डायरेक्टर सर्वेश मेवारा ने लिखा है, जिसमें वह पूरी तरह से फेल होते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी में स्थिरता की कमी है, हालांकि, इसे एक्टिंग से बचाया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। तेजस से डायरेक्शन में सर्वेश का डेब्यू है, लेकिन अभी उन्हें अपने काम में और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। फिल्म में शाश्वत सचदेव का म्यूजिक है, जो काफी बेहतर है। फिल्म को बचाने में शाश्वत का म्यूजिक साथ दे सकता है।

Tejas बॉक्स ऑफिस Prediction

कंगना रनोट की फिल्म तेजस के रिलीज के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस की कमाई को लेकर काफी कम उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो तेजस पहले दिन 2-3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं, तेजस की एडवांस बुकिंग का भी बुरा हाल है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के हिसाब से तेजस के 2600 टिकट ही बिके हैं।

ये भी पढ़ें...

23 साल पहले इन 8 मूवी पर भारी पड़ी थी मोहब्बतें, लगी थी Big B की लॉटरी

6 साल से कंगना रनोट ने नहीं दी 1 HIT, कीं 8 फिल्में बस एक बचा पाई लाज

भारत की पहली हीरोइन, जिसने दी 2000 करोड़ी फिल्म,सुपरस्टार है इसका बेटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts