ब्रम्हास्त्र के बाद अयान मुखर्जी करेंगे ऋतिक रोशन की इस फिल्म का डायरेक्शन, YRF की एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा बनेंगे डायरेक्टर

Published : Apr 04, 2023, 01:32 PM IST
Hrithik Roshan

सार

टाइगर शॉफ और ऋतिक रोशन स्टरार WAR को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था । WAR की स्टोरी एक क्लिफहैंगर पर खत्म हुई थी, अब इसके सीक्वल के लिए प्रोड्यूसर तैयार हैं। इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ayan Mukerji direct Hrithik Roshan spy thriller WAR 2। अयान मुखर्जी द्वारा ब्रह्मास्त्र के भाग 2 और 3 की एक साथ शूटिंग का ऐलान किया है, वहीं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताया है किने ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ स्टारर WAR 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे । YRF ने WAR 2 को निर्देशित करने के लिए अयान मुखर्जी को साइन किया है ।

अयान मुखर्जी करेंगे वॉर 2 का डायरेक्शन

टाइगर शॉफ और ऋतिक रोशन स्टरार WAR को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था । WAR की स्टोरी एक क्लिफहैंगर पर खत्म हुई थी, अब इसके सीक्वल के लिए प्रोड्यूसर तैयार हैं। 4 अप्रैल को, तरण आदर्श ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि आदित्य चोपड़ा ने ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को WAR 2 में शामिल किया है।

 

 

यश राज फिल्म्स की एक्शन सीक्वेंस मूवी

वॉर 2, जो YRF स्पाई यूनिवर्स में 7वां स्थान है, टाइगर 3 के सीक्वेंस का फॉलो करेगी । फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत साल 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर फ्रैंचाइज़ी के साथ हुई थी । इसके बाद साल 2017 में टाइगर ज़िंदा इसका ही पार्ट थी । इसके बाद स्पाई यूनिवर्स 2019 में वॉर ( WAR) के साथ जारी रही। वहीं इसकी नेक्सट सीक्वेंस में पठान थी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने लीड रोल में थे। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । वहीं स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म टाइगर 3 इस साल दिवाली के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है।

अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र सीक्वल की दी अपडेट

अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आधिकारिक अपडेट शेयर किया है । उन्होंने ब्रम्हास्त्र के पार्ट 2 और 3 की शूटिंग शुरु करने का भी ऐलान किया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रम्हास्त्र का पहला पार्ट सितंबर 2022 में थिएटर में रिलीज़ हुआ था ।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?