आयशा टाकिया ने इस शख्स के लिए लांघी धर्म की दीवार, 23 साल की उम्र में कर लिया था निकाह

Published : Apr 10, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज यानि 10 अप्रैल को अपना 37 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 10 अप्रैल 1986 मुम्बई में निशित और फरीदा के घर हुआ था । आयशा ने महज़ 23 साल की उम्र में शादी करके पिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। 

PREV
16
टार्ज़न: द वंडर कार से शुरु किया करियर

आयशा टाकिया एक एक्स एक्ट्रेस हैं, उन्होंने टार्ज़न: द वंडर कार से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इसके लिए उन्हें 2004 में फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीता था।

26
वांटेड में सलमान खान के साथ बनाई जोड़ी

आयशा ने 2009 में सलमान खान के साथ वांटेड फिल्म में काम किया था।  ये मूवी  सुपरहिट साबित हुई थी। इसने उस दौरान 93 करोड़ की कमाई की थी।   इससे पहले साल 2006 में आई चर्चित फिल्म डोर का भी हिस्सा थीं ।

36
करियर के पीक पर किया निकाह

आयशा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थी। अपने करियर के पीक पर ही उन्होंने निकाह करके घर गृहस्थी बसा ली थी।

46
अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से किया निकाह

आयशा ने राजनीति के महारथी अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ( Farhan Azmi) से साल 2009 में शादी कर ली थी। इसी साल उनकी फिल्म वांटेड भी रिलीज़ हुई थी। उस समय उनकी उम्र केवलज 23 साल थी ।

56
4 साल रहे रिलेशनशिप में

आयशा और फरहान की मुलाकात 2005 में हुई थी । तकरीबन 4 साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, इसके बाद दोनों 2009 में निकाह कर लिया था ।

66
नाम में जोड़ा आज़मी

फरहान आज़मी से निकाह करने के बाद आयशा ने इस्लाम कुबूल करते हुए अपने नाम में आज़मी ऐड कर लिया था।

Recommended Stories