जया बच्चन के पिता नहीं चाहते थे वे अमिताभ से करें शादी, बिग बी ने भी एक्ट्रेस के सामने रखी थी शर्त
एंटरटेनमेंट डेस्क. 75 साल की हो चुकीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) बीते 50 साल से पत्नी के रूप में अमिताभ बच्चन का साथ निभा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था, जब जया के पिता उनकी अमिताभ से शादी के खिलाफ थे। खुद जया ने यह खुलासा किया था।
Gagan Gurjar | Published : Apr 9, 2023 11:39 AM IST
जया बच्चन ने याद की अपनी शादी
जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में बिग बी के साथ अपनी शादी के बारे में याद किया था। जया ने बताया था, "उन्होंने (अमिताभ) मुझे कॉल किया और कहा कि 'मेरे पैरेंट्स कह रहे हैं कि तुम जया के साथ हॉलिडे पर नहीं जा सकते। अगर तुम उनके साथ हॉलिडे पर जाना चाहते हो तो तुम्हे उनसे शादी करनी होगी। तुम क्या सोचती हो?' मैंने कहा- 'हम अक्टूबर में शादी करने की प्लानिंग कर ही रहे हैं तो जून में कर लेते हैं।"
अमिताभ बच्चन नहीं चाहते थे ऐसी बीवी
जया ने आगे कहा, "हमने अक्टूबर में शादी करने की प्लानिंग की थी, क्योंकि उस वक्त मेरे काम कम हो गए थे। उन्होंने (बिग बी) कहा-'जाहिरतौर पर मैं ऐसी पत्नी नहीं चाहता, जो 9 से 5 काम करे। प्लीज काम करिए। तुम्हे काम करना चाहिए, लेकिन हर दिन नहीं। तुम अपने प्रोजेक्ट्स चुनो, सही इंसानों के साथ काम करो।"
शादी को लेकर खुश नहीं थे जया के पिता
जया ने नव्या से बातचीत में यह खुलासा भी किया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ उनकी शादी को लेकर खुश नहीं थे। वे कहती हैं, "मैंने कहा कि तुम्हे मेरे पैरेंट्स से बात करनी होगी।' उन्होंने मेरे पापा को फोन किया। मेरे पिता खुश नहीं थे। मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं शादी करूं।"
जया बच्चन के पिता ने रखी थी शर्त
बकौल जया, "मेरे पापा ने कहा-'मैं तुम्हे इस दुनिया में सिर्फ पढ़ाने, शादी करने, सेटल होने और बच्चे पैदा करने के लिए नहीं लाया हूं। मैं चाहता हूं कि तुम जिंदगी में कुछ करो।' मेरे पिता ऐसे ही थे। फिर उन्होंने (अमिताभ) मेरे पापा को फोन किया, जिन्होंने कहा-'ठीक है। हम ज्यादा बड़ी शादी नहीं चाहते हैं। मेरे माता-पिता जीवित हैं। मैं चाहता हूं कि वे शादी अटेंड करें।"
अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की शर्त
जया और अमिताभ की पहली मुलाक़ात पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी। जया वहां की स्टूडेंट थीं और उन्हें पहली नजर में ही अमिताभ से प्यार हो गया था। ख़बरों के मुताबिक़, फिल्म 'जंजीर' की सक्सेस के बाद जब अमिताभ इसका जश्न मनाने के लिए लंदन गए थे, तब अन्य दोस्तों के साथ जया भी उनके साथ थीं। उस वक्त अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनके सामने शर्त रखी कि अगर वे जया को अपने साथ लंदन ले जाना चाहते हैं तो उन्हें शादी करनी होगी। 3 जून 1973 को अमिताभ और जया शादी के बंधन में बंध गए थे।