- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तारा सुतारिया ने ब्रालेस होकर दिया ऐसा पोज कि लोग बोल पड़े- गर्मी पड़ने की भरपूर संभावना है
तारा सुतारिया ने ब्रालेस होकर दिया ऐसा पोज कि लोग बोल पड़े- गर्मी पड़ने की भरपूर संभावना है
- FB
- TW
- Linkdin
तारा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है। बस उन्होंने तीन औटर (ऊदबिलाव) इमोजी साझा की हैं, जो कि पानी में रहने वाला एक जानवर है।
तारा की तस्वीरें देखकर लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "अरे यार पापा ने देख लिया मेरे को यह पिक देखते हुए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता।"
एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "यार ये फोन हीट क्यों हो रहा है।" वहीं, एक यूजर ने लिखा है, "उर्फी को तो ऐसे ही बदनाम कर रखा है।" एक यूजर ने लिखा है, "गर्मी पड़ने की भरपूर संभावना है।"
27 साल की तारा 2010 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी चैनल के साथ बतौर रेडियो जॉकी की थी।
2019 में उन्होंने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री ली। 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2' उनकी पहली फिल्म थी, जो फ्लॉप रही थी।
उन्हें 'मरजावां', 'तड़प', 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
तारा की अगली फिल्म 'अपूर्व' है, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
और पढ़ें…
'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोलीं- यहां लोग तुम्हे मार कर...
मलाइका को अपनी बीवी समझ बैठा प्रोड्यूसर, VIRAL VIDEO में देखें फिर किया हुआ?
कानूनी पचड़े में फंसे बोनी कपूर, फिल्ममेकर की कार से जब्त की गई 66 किलो चांदी
पापा बनने वाले हैं वरुण धवन? पत्नी नताशा दलाल के साथ फर्टिलिटी सेंटर के बाहर नजर आए