राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रवीना टंडन को पद्मश्री देते समय कहा कुछ ऐसा जिसे सुन शॉक रह गईं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क. रवीना टंडन को हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रवीना को यह अवॉर्ड हिंदी सिनेमा में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए मिला। रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि अवॉर्ड सेरेमनी उनकी मुलाकात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई।

Anshika Shukla | Published : Apr 9, 2023 12:55 PM IST
17
रवीना की राष्ट्रपति से बातचीत

रवीना टंडन ने राष्ट्रपति मुर्मू संग अपनी बातचीत के बारे में कहा, 'यह एक बहुत ही खूबसूरत पल था। राष्ट्रपति मुर्मू ने मुझे बताया कि उन्होंने मेरी सारी फिल्में देखी हैं।

27
राष्ट्रपति ने दिया रवीना को पद्मश्री अवॉर्ड

रवीना टंडन ने आगे कहा, 'ये उनका बड़प्पन है कि उन्होंने अवॉर्ड देते हुए मुझसे कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है कि वो मुझे यह अवॉर्ड दे रही हैं।'

37
राष्ट्रपति से अवॉर्ड पाना मेरे लिए सम्मान की बात है

रवीना कहती हैं, 'मैंने उनसे कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है, जो मैं इस अवॉर्ड को आपके हाथ से ले रही हूं।'

47
अवॉर्ड सेरेमनी में रवीना का पूरा परिवार था मौजूद

अवॉर्ड समारोह में रवीना के साथ उनके पति अनिल थडानी, बेटी राशा और बेटा रणबीर भी थे। इस बारे में रवीना ने कहा, 'जब मैंने उन सभी को अपनी ओर देखकर मुस्कुराते हुए देखा, तो वो पल मेरे दिल में हमेशा के लिए बस गया।'

57
पूरे परिवार को है रवीना पर गर्व

रवीना आगे कहती हैं, ‘यह बहुत अच्छा लगता है जब आपका पूरा परिवार आपकी उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है।’

67
कई फिल्मों में किया है रवीना ने काम

रवीना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'दिलवाले', 'मोहरा', 'आंटी नं. 1', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सत्ता', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', आदि।

77
आखिरी बार KGF 2 में आई थीं नजर

48 साल की रवीना को आखिरी बार कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' में देखा गया था और उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos