FLOP अदाकारा, जिसने प्यार में बदला धर्म, अब हालत ऐसी पहचानने में घूम जाए माथा

हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की कुछ फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। दरअसल उन्होंने चेहरे की सर्जरी करवाई, जिसकी वजह से उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने डेब्यू के साथ ही फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में दी। फिर प्यार की खातिर धर्म बदला और कम उम्र में शादी भी कर ली। शादी के बाद करियर और बर्बाद हो गया और आखिरकार एक्टिंग छोड़कर घर-गृहस्थी में बिजी हो गई। आज इस हीरोइन के हालात ऐसे हैं कि इसे पहचान पाना भी मुश्किल होता है। आपको बता दें कि हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक आयशा टाकिया की।

Latest Videos

आयशा टाकिया के बारे में

आयशा टाकिया ने महज 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दी थी। वे सबसे पहले एक म्यूजिक वीडियो मेरी चुनर उड़ उड़ जाए.. में नजर आईं थी। बतौर एक्ट्रेस आयशा ने फिल्म टार्जन द वंडर तार से डेब्यू की। इस फिल्म में उनके हीरो वत्सल सेठ थे। फिल्म में अजय देवगन, फरीदा जलाल, सदाशिव अमरापुरक भी नजर आए। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिर भी आयशा को अपनी खूबसूरती की वजह से फायदा मिला और फिल्में ऑफर हुई।

आयशा टाकिया की फूटी किस्मत

डेब्यू के बाद आयशा टाकिया को एक के बाद फिल्में ऑफर हुई, लेकिन आयशा की किस्मत खराब रही, उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा की एक के बाद एक लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुईं। आयशा की दिल मांगे मोर, सोचा ना था, शादी नंबर 1, होम डिलीवरी, पाठशाला, सलाम-ए-इश्क, फूल एन फाइनल, यूं होता तो क्या होता, संडे सहित कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। आयशा की एक फिल्म वॉन्टेड ब्लॉकबस्टर रही, वो भी सलमान खान की वजह से। सलमान की इस फिल्म में आयशा के लिए करने को कुछ ज्यादा नहीं था।

कम उम्र में शादी और आयशा टाकिया ने बदला धर्म

फिल्मों में नहीं चली आयशा टाकिया ने सिर्फ 23 साल की उम्र में शादी करने का फैसला किया। उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी, जो रेस्त्रां के मालिक हैं, से शादी की। शादी के बाद आयशा समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की बहू बनी। उन्होंने शादी के बाद इस्लाम धर्म अपनाया और सोशल मीडिया पर अपने नाम से टाकिया हटाकर आजमी लगा लिया।

शादी के बाद कुछ ही फिल्मों में दिखीं आयशा टाकिया

आयशा टाकिया ने 2009 में फरहान आजमी से शादी की। इसके बाद वे कुछ और फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने पाठशाला और मोड नाम की फिल्में की और फिर एक्टिंग को अलविदा कह दिया। बता दें कि आयशा करीब 12 साल तक इंडस्ट्री में एक्टिव रही।

सर्जरी की वजह से खूब उड़ा आयशा टाकिया का मजाक

शादी के कुछ सालों बाद आयशा टाकिया का लुक सामने आया, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। वायरल हुई फोटोज में आयशा का बढ़ा वजन और सूजा हुआ चेहरा नजर आया था। वहीं, हाल ही में आयशा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनका पिचका चेहरा और सूजे हुए होंठ नजर आए थे। उनकी फोटोज वायरल होते ही लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। आपको बता दें कि ट्रोल होने के बाद उन्होंने फोटोज डिलीट कर दिए।

ये भी पढ़ें...

81 में दिखना चाहते हैं अमिताभ बच्चन की तरह यंग, फॉलो करें 3 खास स्टेप

30 रोटी-दर्जनों केले एक बार में चट कर जाते थे सलमान खान, मजेदार है वजह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025