
एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त डटी हुई है, जब सनी देओल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) अपना जलवा दिखा रही है। ड्रीम गर्ल 2 का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है। आयुष्मान की फिल्म के कलेक्शन में रविवार को अच्छा उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन फिल्म के कारोबारमें लगभग 15 प्रतिशत उछाल देखा गया। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ड्रीम गर्ल 2 ने तीसरे दिन 16.25 से 17 करोड़ की कमाई की और इसका कुल कलेक्शन 41.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। फिल्म की कमाई में उछाल सिंगल और मल्टीप्लेक्स दोनों स्क्रीन पर देखा गया। फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा माउथ पब्लिसिटी की वजह से मिल रहा है।
Dream Girl 2 को गदर 2 से मिल रही टक्कर
आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl 2 को सनी देओल की गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म ने 17वें दिन जितना कलेक्शन किया, उतना कलेक्शन ड्रीम गर्ल 2 ने तीसरे दिन किया। बता दें कि लगातार फ्लॉप हो रहे अयुष्मान के लिए ड्रीम गर्ल 2 राहत लेकर आई है। ये मूवी उनके करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म भी बनी है। बता दें कि 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और 139 करोड़ तक की कमाई की थी। इसी का सीक्वल है ड्रीम गर्ल 2, जिसके डायरेक्टर राज शांडिल्य है।
35 करोड़ के बजट में तैयार हुई है Dream Girl 2
आयुष्मान खुराना की फिल्म Dream Girl 2 को मेकर्स ने करीब 35 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इस फिल्म में पिछली फिल्म से हटकर कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान के साथ लीड रोल में इस बार अनन्या पांडे नजर आ रही है। इनके अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, सीमा पवाहा, मनोज जोशी और असरानी भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
Rakshabandhan:ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे स्टाइलिश भाई-बहन
क्या शाहरुख खान से पंगा ले रहा ये साउथ स्टार, खेलने जा रहा माइंड गेम
ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास
इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।