Sooraj Barjatya को क्या मिल गया सलमान का रिप्लेसमेंट? अगली फिल्म में ये हीरो बनेगा 'प्रेम'

Published : Aug 10, 2025, 12:17 PM ISTUpdated : Aug 10, 2025, 12:57 PM IST
Sooraj Barjatya

सार

सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना 'प्रेम' की भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई बेस्ड कहानी, राजश्री बैनर की फैमिली ड्रामा होगी। निर्देशक ने कहा—इमोशन और रियलिटी सबसे जरूरी है। बॉक्स ऑफिस से ज्यादा दर्शकों से जुड़ना मायने रखता है।

Sooraj Barjatya''s next Fil with Ayushmann Khurrana: फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या ने कंफर्म किया है कि उनकी अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान को समर्पित ( Dedicated )और बेहतरीन ए्रक्टर बताया। फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है, और इसकी कहानी भी मुंबई बेस्ड है। सूरज के मुताबिक, सही कहानी को वास्तविकता देने के लिए सही कलाकारों का चयन बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि राजश्री की सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी बड़ी स्टार कास्ट होगी।

क्या आप जानते हैं?

सूरज बड़जात्या ने 'प्रेम' नाम के किरदार के साथ सलमान खान को चार सुपरहिट फिल्में दीं—अब यही भूमिका पहली बार आयुष्मान खुराना निभाने जा रहे हैं। बड़जात्या ने सुपरस्टार के साथ “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “हम साथ साथ हैं” और “प्रेम रतन धन पायो” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। साथ ही ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘विवाह’ और ‘ऊंचाई’ का निर्देशन भी किया है। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों में शादी, विवाह, भारतीय परंपरा और प्रेम कहानियां खास तौर से दिखाई जाती हैं।

आखिर क्यों होती है सूरज बड़जात्या को इतनी घबराहट

बड़जात्या ने PTI से अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि हर फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें घबराहट महसूस होती है, जैसे पहली फिल्म में हुई थी। सूरज का मानना है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा जरूरी यह है कि फिल्म दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ सके। उनके लिए यह आत्मसंतुष्टि ( self-satisfaction ) सबसे अहम है कि वह अपनी बनाई दुनिया में सच्चाई और रियलिटी बनाए रखें। वे चाहते हैं कि हर फिल्म में वह परिवार का एहसास और भारतीय जीवनशैली  ( Indian lifestyle ) को जीवित रखें।

 

 

 

कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं आयुष्मान खुराना 

राजश्री बैनर साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। हर मूवी में एक सोशल मैसेज भी जरुर होता है। अब आयुष्मान खुराना की जिस तरह से सूरज बड़जात्या तारीफ कर रहे है, उससे तो ये संकेत मिलता है कि वे भविष्य में इस बैनर के साथ कुछ और फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'