
Hrithik Roshan Jr NTR War 2: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी वॉर 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है , वैसे-वैसे इसे देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आ रही मूवी के लिए मेकर्स ने देशभर में तकरीबन 5000 स्क्रीन्स बुक कर ली हैं। बता दें कि इसे 400 करोड़ के बजट में तैयार किया है।
मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 के मेकर्स ने दर्शकों में और ज्यादा रोमांच भरने के लिए नई प्लानिंग की है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस मूवी के हिंदी वर्जन को पांच हजार स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इतनी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज शायद पहले कोई मूवी नहीं हुई होगी। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो हिंदी बेल्ट में वॉर 2 की स्थिति काफी तगड़ी है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यशराज फिल्म्स ने हिंदी वर्जन के लिए देशभर के लगभग 90% सिंगल स्क्रीन हासिल कर लिए हैं। इसे आईमैक्स, 4DX, ICE और डॉल्बी सिनेमा जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा, जिससे दर्शकों को हाई ऑक्टेन सीन्स देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें...रजनीकांत की 6 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड पहले दिन की इतनी कमाई, क्या कुली तोड़ेगी रिकॉर्ड?
वॉर 2 की एडवांस बुकिंग को लेकर भी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त से शुरू होगी, वहीं तेलुगु और तमिल वर्जन की बुकिंग 11 अगस्त से शुरू की जाएगी। तेलुगु राज्यों में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की आधिकारिक मंजूरी के बाद हिंदी बुकिंग भी 11 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी में सीमित हिंदी वर्जन को रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एक्सपर्ट्स वॉर 2 को लेकर किसी भी हिंदी फिल्म के मुकाबले अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर इसके कलेक्शन में तेजी की उम्मीद भी बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें... Independence Day 2025: 8 एक्टर्स, जिन्होंने रियल हीरो को जिया पर्दे पर
वॉर 2 के साथ रजनीकांत की फिल्म कुली भी रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार्स हैं, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। कमाई के मामले में कौन किस पर भारी पड़ती है, ये पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े आने के बाद ही क्लियर होगा।