- Home
- Entertainment
- South Cinema
- रजनीकांत की 6 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड पहले दिन की इतनी कमाई, क्या कुली तोड़ेगी रिकॉर्ड?
रजनीकांत की 6 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड पहले दिन की इतनी कमाई, क्या कुली तोड़ेगी रिकॉर्ड?
Rajinikanth Films Opening Day Collection: रजनीकांत आने वाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये मूवी 14 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। इसी बीच उनकी वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।

रजनीकांत की फिल्म 2.0
2018 में आई रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने रिलीज के साथ धमाल मचाया था। मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ से अपना खाता खोला था। फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन। सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और के गणेश लीड रोल में थे। डायरेक्टर एस शंकर की इस फिल्म का बजट 540 करोड़ था और इसने 675 करोड़ का बिजनेस किया था।
रजनीकांत की फिल्म जेलर
2023 में आई रजनीकांत की फिल्म जेलर के डायरेक्टर नेल्सन है। मूवी ने फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का कलेक्शन किया था। मूवी में राम्या कृष्णन, विनायकन, तमन्ना भाटिया, सुनील, योगी बाबू, वसंत रवि और मिरना मेनन, मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ भी थे। 180 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 605 करोड़ का कारोबार किया था।
रजनीकांत की फिल्म कबाली
डायरेक्टर पी रंजीत की फिल्म कबाली ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 90 करोड़ का बिजनेस किया था। 2016 में आई फिल्म में रजनीकांत, विंस्टन चाओ, राधिका आप्टे, साई धनशिका, किशोर, दिनेश रवि, कलैयारासन, जॉन विजय, रोसियम नोर, नासर थे। बता दें कि इसका बजट 120 करोड़ था और कमाई 295 करोड़ हुई थी।
रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन
रजनीकांत की 2024 में आई फिल्म वेट्टैयन ने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ का कलेक्शन किया था। अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश थिलक जैसे स्टार्स से भरी इस मूवी के डायरेक्टर टीजे ग्नानावेल थे। 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 255.8 करोड़ की कमाई की थी।
रजनीकांत की फिल्म दरबार
रजनीकांत की 2020 में आई फिल्म दरबार ने ग्लोबल लेवल पर पहले दिन 51 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। डायरेक्टर एआर मुरुगदास की फिल्म में सुनील शेट्टी, नयनतारा और निवेथा थॉमस लीड रोल में थे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का बजट 200 करोड़ था और इसने 219 करोड़ का बिजनेस किया था।
रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे
रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें खुशबू , मीना , नयनतारा और कीर्ति सुरेश , जगपति बाबू , प्रकाश राज , अभिमन्यु सिंह , पंडियाराजन लीड रोल में थे। डायरेक्टर शिवा की मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 47.5 करोड़ का कारोबार किया था। इसका बजट 110 करोड़ था और इसने 156 करोड़ कमाए थे।
रजनीकांत की फिल्म कुली
रजनीकांत की फिल्म कुली देखने का सभी को इंतजार है। 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कुली के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ये करीब 120 करोड़ से अपना खाता खोल सकती है। हालांकि, सही आंकड़ा को मूवी रिलीज के बाद ही सामने आएगा।