Baaghi 4 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 10 दिन में 50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई

Published : Sep 15, 2025, 09:49 AM IST
Baaghi 4 Box office Collection

सार

Baaghi 4 Collection: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 49.75 करोड़ रु. कमा पाई है। बजट 80 करोड़ का था, लेकिन कमजोर कहानी के कारण फिल्म दर्शकों को रिझाने में नाकाम रही और फ्रेंचाइजी का सबसे कमजोर पार्ट बनी। 

Baaghi 4 Box Office Report: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' को बॉक्स ऑफिस पर चलते 10 दिन का वक्त बीत चुका है। लेकिन कमाई का आलम यह है कि अभी तक भारत में यह 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। हालांकि, वीक डे में धीमी रफ़्तार के बाद दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में कुछ उछाल आया है। लेकिन यह इतना नहीं है, जिसे देखकर इसके लाइफटाइम सम्मानजनक स्कोर की उम्मीद की जा सके। कुल मिलाकर ए. हर्षा के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर ना सिर्फ 'बागी' फ्रेंचाइजी की सबसे कमज़ोर, बल्कि टाइगर श्रॉफ के लिए डिजास्टर फिल्म साबित हुई है।

'बागी 4' ने 10 दिन में कितनी कमाई की?

'बागी 4' 5 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद यह बीते 10 दिन में कभी ओपनिंग डे के बराबर कमाई नहीं कर पाई। पहले वीकेंड में फिल्म ने 31.50 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं पहले हफ्ते यह 44.5 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई। बात दूसरे वीकेंड की करें तो इस फिल्म ने लगभग 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। कुल मिलाकर 10 दिन में इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन तकरीबन 49.75 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें : Mirai Day 3 Collection: तेजा सज्जा की फिल्म ने रविवार को जमकर छापे नोट, बजट निकालने से बस इतने दूर

बागी 4 का डे वाइज कलेक्शन

दिन कमाई
पहला12 करोड़ रुपए
दूसरा 9.25 करोड़ रुपए
तीसरा10 करोड़ रुपए
चौथा4.5 करोड़ रुपए
पांचवां4 करोड़ रुपए
छठा2.65 करोड़ रुपए
सातवां2.1 करोड़ रुपए
आठवां1.25 करोड़ रुपए
नौवां1.85 करोड़ रुपए
दसवां2.15 करोड़ रुपए
कुल कमाई टोटल कलेक्शन : 49.75 करोड़ रुपए

बागी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों का कलेक्शन

फिल्मरिलीज डेट10 दिन में कमाईलाइफटाइम कमाईबॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट
बागी29 अप्रैल 202667.6 करोड़ रुपए76.10 करोड़ रुपएसेमी हिट
बागी 230 मार्च 2018135.35 करोड़ रुपए165.50 करोड़ रुपएसुपरहिट
बागी 36 मार्च 202096.07 करोड़ रुपए96.5 करोड़ रुपएसेमी हिट
बागी 45 सितम्बर 202549.75 करोड़ रुपए--

‘बागी 4’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी 'बागी 4' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी बेहद पीछे चल रही है। फिल्म ने दुनियाभर में ग्रॉस 70 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

कितने करोड़ के बजट में बनी है 'बागी 4'?

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बागी 4' का निर्माण लगभग 80 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म की कमाई की रफ़्तार देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका लागत वसूल कर पाना भी मुश्किल है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

‘Drishyam 3’ में अक्षय खन्ना को इस एक्टर ने किया रिप्लेस, SRK की किंग में कर चुका एंट्री
TMMTMTTM Day 2: दूसरे ही दिन ढेर कार्तिक-अनन्या की फिल्म, तरसी कमाई को