India Vs Pakistan: पूनम पांडे का नया चैलेंज, बोली- 'मैं ज़िंदा हूं...'

Published : Sep 14, 2025, 08:10 PM ISTUpdated : Sep 14, 2025, 08:14 PM IST
poonam pandey cheering indian team

सार

India Vs Pakistan: पूनम पांडे ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के लिए मुंबई सड़कों पर  टीम इंडिया को चीयर किया।इससे पहले साल 2011 में भारत की जीत पर अपने सभी कपड़े उतारने की चुनौती दी थी।

India Vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच आज (14 सितंबर, 2025) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित है। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर तख्तियां लिए खड़ी होकर भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर कर रही हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच आज यानि 14 सितंबर, 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर साइन बोर्ड लिए खड़ी हैं । वे जोर- जोर से चिल्लाकर कर भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करती नजर आईं। 

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कही बड़ी बात

एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "आज मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर निकली, ज़ाहिर है फैंस को एक्साइटेड कर दिया और क्यों?! खैर, मैं ज़ोर से और साफ़ कह रही हूँ "भारत ही जीतेगा" ।" उन्होंने आगे लिखा, "आज के सबसे विवादास्पद (मुझसे भी ज़्यादा) क्रिकेट मैच के लिए पूरी तरह तैयार!!! क्या आप तैयार हैं? (sic)।" नीचे दिया गया वीडियो देखें...

उन्होंने आगे लिखा, "आज के सबसे विवादास्पद (मुझसे भी ज़्यादा) क्रिकेट मैच के लिए पूरी तरह तैयार!!! क्या आप तैयार हैं? (sic)।" नीचे दिया गया वीडियो देखें...

 

 

ये भी पढ़ें- 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की डेट नाइट, बेटी दुआ के बर्थडे के बाद कपल ने की मस्ती

पूनम पांडे का 2011 चैलेंज

2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा था कि अगर भारत वह खिताब जीत जाता है, तो वह अपने सभी कपड़े उतार कर चीयर करेंगी। हालांकि बाद में वे अपनी बात से पलट गईं थी, उन्होंने कहा था कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था और उन्हें ऐसा करने की बोर्ड से अनुमति नहीं मिली थी। पूनम पर सस्ती फॉप्युलैरिटी बटोरने का भी आरोप लगा था। हालांकि वह टीम इंडिया के लिए पहले भी अपना उत्साह जता चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-
'देवों के देव...महादेव' की पार्वती' के घर गूंजेगी किलकारी, बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लान्ट किया बेबी बंप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल