‘Baaghi 4’ Box Office Day 9: टाइगर श्रॉफ हीरो, संजय दत्त विलेन इन दो महारथियों के बावजूद एक्शन थ्रिलर मूवी को बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करना पड़ रहा है। दूसरे हफ्ते के वीकएंड पर ये मूवी एक करोड़ तक का आंकड़ा छू पाने में संघर्ष कर रही है।
'बागी 4' मूवी अब अपने दूसरे शनिवार में पहुंच गई है। पहले वीकएंड पर अच्छी कमाई के बाद, वर्किंग डे में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब दूसरे शनिवार को भी इस मूवी को लेकर दर्शकों में कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है।
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी का स्पेशल अपीयरेंस है, वहीं श्रुति हासन और जैकी श्रॉफ भी मूवी में अहम किरदार में नजर आए हैं।
‘बागी 4’ का बजट लगभग 80 से 100 करोड़ बताया जा रहा है, हालांकि ये फिल्म थिएटर से इसकी आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, बागी फ्रेंचाइज़ी की पहली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं थीं।
‘बागी’ (2016) ने ₹ 76.1 Cr कमाए थे। वहीं इसके दो साल बाद, साल 2018 में रिलीज ‘बागी 2’ ने ₹ 165.5 Cr करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर इसके दो साल बाद रिलीज ‘बागी 3’ ने ₹ 96.5 Cr करोड़ कमाए थे। अब इसके पांच साल बाद रिलीज बागी 4 फिल्म को 50 करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं।