बागी 4 की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट, जानिए 2 दिन में कितना हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन

Published : Sep 07, 2025, 08:11 AM IST
Baaghi 4 Day 2 Collection

सार

Baaghi 4 की शुरुआती दो दिनों की कमाई कमजोर रही। पहले दिन जहां फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसमें लगभग 25 फीसदी की गिरावट आई। फिल्म का बजट 100-120 करोड़ रुपए के ऊपर बताया गया है, जिससे लागत निकालना चुनौतीपूर्ण दिख रहा है।

Baaghi 4 Box Office Report: टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। जहां पहले दिन इसने डबल डिजिट में ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में लगभग 25 फीसदी की गिरावट देखी गई। नतीजा यह हुआ कि ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' दूसरे दिन सिंगल डिजिट के कलेक्शन पर सिमट गई। ना टाइगर श्रॉफ की दमदार बॉडी दर्शकों को खींच पा रही है, ना संजय दत्त का विलेन वाला अवतार ही कमाल दिखा पा रहा है। दो खूबसूरत हीरोइन सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में फेल हो रही हैं।

'बागी 4' की दूसरे दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, हालिया रिलीज एक्शन थ्रिलर 'बागी 4' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को लगभग 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह कमाई फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले करीब 25 फीसदी कम है। इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दो दिन में फिल्म की भारत में नेट कमाई लगभग 21 करोड़ रुपए हो गई है।

इसे भी पढ़ें : Baaghi 4 Day 1 Collection: 2025 की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर बनी 'बागी 4', 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ा

'बागी' फ्रेंचाइजी की सबसे कमज़ोर फिल्म

अगर शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो 'बागी 4' निर्माता साजिद नाडियाडवाला की 'बागी' फ्रेंचाइजी की सबसे कमज़ोर फिल्म साबित हो रही है। यह दो दिन में 'बागी 2' के पहले दिन के कलेक्शन के बराबर कमाई भी नहीं कर पाई है। 2018 में रिलीज हुई 'बागी 2' ने पहले दिन ही लगभग 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। और तो और 2016 में आई फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'बागी' का दो दिन का कलेक्शन भी इससे ज्यादा लगभग 23 करोड़ रुपए रहा था। बात 'बागी 3' की करें तो 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भी दो दिन में ‘बागी 2’ से ज्यादा 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

'बागी 4' का बजट कितना है?

आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि 'बागी 4' का निर्माण 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में हुआ है। कुछ रिपोर्ट 120 करोड़ रुपए लागत होने का दावा कर रही हैं। फिल्म की सुस्त चाल को देखते हुए इसका बजट रिकवर करना मुश्किल लग रहा है। फिल्म साजिद नाडियाडवाला ने पत्नी वर्धा खान के साथ मिलकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की
साल 2025 में इन 6 फिल्मों ने की बंपर कमाई, क्या 'धुरंधर' दे पाएगी टक्कर