
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे 7 सितंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान बंगाली फिल्म 'अंतहीन' से मिली थी। इसके बाद राधिका ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वहीं राधिका को ओटीटी क्वीन भी कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी बेस्ट ओटीटी फिल्मों के बारे में..
कृति
शॉर्ट फिल्म 'कृति' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें राधिका आप्टे के साथ-साथ नेहा शर्मा और मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं। इस जबरदस्त सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
दैट डे आफ्टर एवरीडे
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित, नितिन भारद्वाज द्वारा लिखित 'दैट डे आफ्टर एवरीडे' हिंदी शॉर्ट फिल्म है। इसमें संध्या मृदुल, राधिका आप्टे, गीतांजलि थापा और अरण्या कौर अहम रोल में हैं। इसकी कहानी उन औरतों पर बेस्ड है, जो मिडिल क्लास फैमिली से होती हैं और घर चलाने के लिए बाहर काम करती हैं। साल 2014 में आई इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
Kiku Sharda ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो? कॉमेडियन ने खुद बताया कृष्णा अभिषेक से झगड़े का सच
सेक्रेड गेम्स
राधिका आप्टे ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में अंजलि माथुर का किरदार निभाया है, जो एक रॉ एजेंट होती है। यह नेटफ्लिक्स की भारत की पहली सीरीज थी। इसमें राधिका के काम को खूब पसंद किया गया था।
घूल
साल 2018 में आई हॉरर वेब सीरीज 'घूल' में राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आई थीं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय हॉरर वेब सीरीज थी। इसमें राधिका की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की गई थी।
लस्ट स्टोरीज
'लस्ट स्टोरीज' में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और राधिका आप्टे लीड रोल में थीं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मिसेज अंडरकवर
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। इसमें राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें..
Rashmika Mandanna ने कर ली सगाई? विजय देवरकोंडा से अफेयर की ख़बरों के बीच रिंग पहने दिखीं
मेड इन हेवन
वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आई थीं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।