
Baaghi 4 Dialogues: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह टाइगर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी' की चौथी फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। 'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और साजिद नाडियाडवाला और रजत अरोड़ा ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का निर्माण भी साजिद नाडियाडवाला ने ही किया है। 3 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में ताबड़तोड़ एक्शन है, रोमांटिक ड्रामा है और कुछ बढ़िया डायलॉग्स भी हैं।
1. रोमियो, मजनू, रांझा...सबको फेल कर दिया एक बागी ने।
2.दिमाग हिला हुआ है क्या तेरा?
दिमाग नहीं...दिल।
3.ऐसा लगता था कि लाइफ उससे ही शुरू होती थी और ख़त्म भी उस पर ही।
4.इसने तो एक ही लाश बोला था...यहां तो सभी मुर्दे हैं।
5.या तो लड़की मिलेगी या फिर सच।
6.अजीब किस्सा देखा ख़ुदकुशी का...दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहबत कर ली।
7.शैतान की लव स्टोरी में गॉड का क्या काम? बोल मुझे...
8.सच पता किए बिना मैं नहीं रुकने वाला...चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान देनी पड़े या किसी की जान लेनी पड़े।
9. मैंने पहले भी बोला था कि ये जो तुम्हारा टॉर्चर है...वो मेरा वॉर्मअप है।
10.हर आशिक...एक विलेन है।
इसे भी पढ़ें : 'गजनी' और 'एनिमल' का परफेक्ट कॉम्बो है ‘बागी 4’!
'बागी 4' के डायलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं। वे इसके एडिशनल स्क्रीनप्ले के राइटर भी हैं। रजत अरोड़ा वही राइटर हैं, जिन्होंने 2002 से 2007 के बीच टीवी के पॉपुलर शो 'CID' का स्क्रीनप्ले लिखा था। वे 2005 से लगातार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'ब्लफमास्टर', 'टैक्सी नं. 9211', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई', ''द डर्टी पिक्चर', 'किक'. 'गब्बर इज बैक' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्मों के डायलॉग्स भी लिखे हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी रजत अरोड़ा द्वारा लिखा गया है।
'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज़ संधू, श्रेयस तलपड़े, उपेन्द्र लिमये और सौरभ सचदेवा की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 5 सितम्बर 2025 को रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।